गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। भव्य समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने उल्लेखनीय सेवा व ड्यूटी के प्रति पूर्ण समर्पण के लिए 3 पुलिस कर्मियों / अधिकारियों व 1 रोड सेफ्टी ऑफिसर को सम्मानित किया. आज आयोजित भव्य परेड का नेतृत्व एसीपी मुख्यालय उषा कुण्डु ने किया। इस बार जिला में गणतंत्र दिवस का थीम ‘प्लांट हैल्थ’ था, अर्थात् हम पौधों के पालन पोषण पर ध्यान दें।
71वें गणतंत्र दिवस पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में हर्ष, उल्हास व धूमधाम के आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के परिवहन मन्त्री मूलचन्द शर्मा थे. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेङ का निरीक्षण किया और सलामी ली। बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जबकि पुलिस कर्मियों की ओर से प्रस्तुत शानदार करतब ने लोगों को अचंभित कर दिया.
इस विशेष समारोह में गुरुग्राम पुलिस की कुल 03 टुकङियों ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज व मुख्य अतिथि को सलामी दी. इनमें महिला पुलिस टुकड़ी, पुरुष पुलिस टुकड़ी व यातायात पुलिस टुकड़ी शामिल थी.
मार्च पास्ट में हिस्सा लेने वाली परेड़ टुकड़ियों में से गुरुग्राम महिला पुलिस की टुकड़ी को प्रथम पुरस्कार, गुरुग्राम पुलिस पुरुष परेड टुकड़ी को द्वितीय पुरस्कार जबकि एन सी सी टुकड़ी का प्रदर्शन तीसरे स्थान पर रहा.
परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने अपनी ड्यूटी को सच्ची, निष्ठा, लगन व समर्पण के साथ निभाने वाले व विभिन्न क्षेत्रों जैसे अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, यातायात संचालन व तत्परता के साथ पुलिस कार्रवाई करने वाले पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों व रोड सेफ्टी ऑफिसर (RSO) को सम्मानित किया.
परिवहन मंत्री से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी :
-
निरीक्षक बसन्त, प्रभारी, थाना सदर, गुरुग्राम
-
ASI संजय 674/ जी जी एन , थाना बदशाहपुर
-
सिपाही हरबीर 2311/जी जी एन , कार्यालय पुलिस उपायुक्त अपराध, गुरुग्राम
-
आंचल यादव, रोड़ सेफ्टी ऑफिसर (RSO) यातायात, गुरुग्राम
इस अवसर पर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त, अकील मोहम्मद ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को शुभकामनाएं दी व भविष्य में उन्हें अपनी ड्यूटी और अधिक प्रोत्साहित होकर ईमानदारी, सच्ची निष्ठा, मेहनत व लगन से करने को प्रेरित किया .