परिवहन मंत्री ने की बच्चों व पुलिस की परेड टुकड़ियों को 2-2 लाख रु देने की घोषणा

Font Size

गुरुग्राम, 26 जनवरी। गुरूग्राम जिला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किए गए जिला स्तरीय समारोह में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा पुलिस विभाग की परेड टुकड़ियों को 2-2 लाख की राशि ईनाम स्वरूप देने की घोषणा की और सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की। इसके अलावा, आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर सोहना के विधायक संजय सिंह ने 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा तथा तेलंगाना की संस्कृति का मिलाजुला स्वरूप प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की प्रस्तुति को पहला स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान सालवान पब्लिक स्कूल, सैक्टर-15 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक को मिला। सालवान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण, वायु प्रदूषण सहित विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी गई थी। तीसरे स्थान पर डी ए वी स्कूल सैक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम रहा, जिसका थीम ‘स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत तथा श्रेष्ठ भारत‘ था। परिवहन मंत्री 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रस्तुतियों से खासे प्रभावित नजर आए और कई बार तालियां बजाकर बच्चों की हौंसला अफजाई की।

समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

समारोह में हुडा जिमखाना क्लब, सैक्टर-4 के प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा एक्रोबैटिक्स योगा का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। एक्रोबैटिक्स में सभी प्रतिभागियों ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक भूदेव तथा सज्जन सिंह द्वारा बच्चों को योग क्रियाएं करवाई गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों ने राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार, गुरूनानक स्कूल, वैदिक कन्या स्कूल, एसडी गल्र्स स्कूूल तथा माडूमल के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दे व भांगड़े की प्रस्तुति दी गई जिन्होंने उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटौरी।

समारोह में विभिन्न टुकडियो द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया गया। मार्च पास्ट में पहला स्थान गुरूग्राम महिला पुलिस की टुकड़ी को मिला। दूसरे स्थान पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम पुरूष वर्ग की टुकड़ी तथा तीसरा स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी को मिला।

इसी प्रकार, समारोह में प्रदर्शित झांकियों में पहला स्थान जीएमसीबीएल की झांकी को मिला जबकि दूसरे स्थान पर गुरूग्राम नगर निगम की झांकी रही। तीसरा स्थान नवी एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग की झांकी को मिला। लेफ्टिेनेंट अतुल कटारिया मैमोरियल ट्रॉफी एनसीसी सीनियर डिवीजन के प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर आॅफिसर कुनाल कुमार को दी गई। इस बार गणतंत्र दिवस का थीम ‘प्लांट हैल्थ‘ रखा गया था। इस थीम के चलते आज विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र के साथ पौधे भी बांटे गए।

You cannot copy content of this page