गणतन्त्र दिवस पर साइबर कैफे, होटल और गेस्ट हाउस पर प्रशासन की कड़ी नजर

Font Size

गुरुग्राम 20 जनवरी । गणतंत्र दिवस पर आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने साइबर कैफे, होटल और गेस्ट हाउस मालिको को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त अमित खत्री ने सभी साइबर कैफे के मालिकों को निर्देश दिए है कि वे उनके यहां इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों का रिकॉर्ड बनाएं जिसमें उनके आने जाने का पूर्ण विवरण हो । इसके साथ ही वे उनके पहचान पत्र की प्रति भी अपने पास रखें।


उन्होंने जिला के सभी पी जी , गेस्ट हाउस , होटल मालिकों व आम जन को निर्देश दिए है कि वे उनके घर / कार्यालय /होटल /पी जी /गेस्ट हाउस में ठहरने वाले सभी व्यक्तियों /किरायेदारो का पूर्ण रिकार्ड रजिस्टर में रखे जिसमें उनका पूरा विवरण हो तथा पहचान पत्र की प्रति संलग्न हो ।


जिला प्रशासन द्वारा असला लाइंसेंस धारको को सूचित किया जाता है कि वे 26 जनवरी तक सार्वजानिक स्थानों पर असला लेकर न चले । इसके साथ ही जिला गुरुग्राम में 26 जनवरी को ड्रोन ,माइक्रो लाईट एयरक्राफ्ट , ग्लाइडर /पॉवर ग्लाइडर/ होट एयर बलून , काइट फलाइंग व चायनीज माइक्रो लाइट का प्रयोग सुरक्षा के लिहाज से प्रतिबंधित किया गया है ।

You cannot copy content of this page