ओ एल एक्स ( OLX ) पर झूठी सूचना देकर लोगों को ठगते थे, 3 गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने ओ एल एक्स ( OLX ) पर झूठी सूचना फैलाकर लोगों से पैसे ठगने वाले 03 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की मोटरसाईकिल व नगदी भी बरामद करने में सफलता मिली है। अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा की यह कार्रवाई की गई ।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 01 मोटरसाईकिल, 01 पासबुक (एस.बी.आई. बैंक), 01 पासबुक (एच.डी.एफ.सी. बैंक), 01 चैक बुक (एक्सिस बैंक), 01 चैकबुक (कोटक महिन्द्रा बैंक) व 06 लाख 48 हजार की नगदी भी बरामद की है।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि ऊक्त आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेकर अन्य वारदातों, अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गत 18 जनवरी को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अतुल कटारिया चौक से एम.डी.आई. चौक की तरफ जाने वाले रोङ पर नाकाबन्दी की हुई थी। नाकाबन्दी के दौरान पुलिस टीम को एक बिना नम्बरों की मोटरसाईकिल पर 03 नौजवान लङके अतुल कटारिया चौक की तरफ से नाके की तरफ आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर रुकवाकर मोटरसाईकिल के कागज माँगे तो उन तीनों में से कोई मोटरसाईकिल के कागज पेश नही कर सके। मोटरसाईकिल के आगे पीछे कोई नम्बर नही लिखे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल के ईन्जन नम्बर व चेसिस नम्बर चैक करके जीपनेट पर चैक किया तो वह मोटरसाईकिल अभियोग नम्बर 611 दिनांक 20.08.2018 धारा 379 भा.द.स. थाना सदर, गुरुग्राम से चोरीशुदा मिली। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जा से एक पिट्ठू बैग जिसमें 01 पासबुक (एस.बी.आई. बैंक), 01 पासबुक (एच.डी.एफ.सी. बैंक), 01 चैक बुक (एक्सिस बैंक), 01 चैकबुक (कोटक महिन्द्रा बैंक) व 06 लाख 48 हजार रुपयों की नगदी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा जब उन युवकों से उस नगदी व मोटरसाईकिल के बारे में पूछताछ की तो उन्होनें बतलाया कि ये अपने अन्य साथी के साथ मिलकर ओ.एल.एक्स के माध्यम से झूठी सूचना फैलाकर बैंक खातों में पैसे डलवाकर उन बैंक खातों में से अपने बैंक खातों में निकलवा लेते है। इनसे बरामद हुए रुपयों वो ही है। जिस मोटरसाईकिल के साथ इन्हें काबू किया गया है, वह भी इन्हें चोरी करके इनके अन्य साथी द्वारा दी गई है।

पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपियों की पहचान 1. वसीम पुत्र हकुम निवासी काबान काबास गढी, थाना खोह, जिल भरतपुर, राजस्थान, उम्र 23 वर्ष। (मोटरसाईकिल चालक) , 2. रोबिन पुत्र रमजान निवासी देवला नंगली, तहसील नूंह, जिला नूंह, उम्र 25 वर्ष। (मोटरसाईकिल पर बीच में बैग लेकर बैठा था), 3. आलीम पुत्र नूरदीन निवासी निवाना, जिला नूंह, उम्र 23 वर्ष। (मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा युवक) के रूप में हुई।

बोकन ने बताया कि इन तीनों आरोपियों के कब्जा से चोरी की 01 मोटरसाईकिल, बैंक की पासबुक, बैंक की चैकबुक व 05 लाख 48 हजार रुपयों की नगदी बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪इस अभियोग में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

▪आरोपियों के कब्जा से बरामद हुई चोरीशुदा 01 मोटरसाईकिल, 01 पासबुक (एस.बी.आई. बैंक), 01 पासबुक (एच.डी.एफ.सी. बैंक), 01 चैक बुक (एक्सिस बैंक), 01 चैकबुक (कोटक महिन्द्रा बैंक) व 06 लाख 48 हजार रुपयों की नगदी बरामद करके नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया।

▪आरोपियों को कल अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है।

▪पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

You cannot copy content of this page