गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों पर जनता ने जो भाजपा को समर्थन दिया है, उसके लिए दिल से बधाई। अपनी इस जीत को वे जनता को समर्पित करते हैं। विकास के मामले में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा से सरकारें बनी हैं। इसलिए विकास और भी रिकॉर्ड तोड़ व तेजी से होंगे।
सुधीर सिंगला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जो पिछले कार्यकाल में विकास के कार्य कराये हैं, गुरुग्राम की जनता ने उन पर मुहर लगाते हुये फिर से बीजेपी को यहां से चुना है। देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनी तो विकास और भी तेज गति से हुये। अब प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने जा रही है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जनता द्वारा दिये गये समर्थन पर कहा कि जनता ने भरपूर समर्थन दिया है।
अपनी जीत की और दीवाली पर्व की गुरुग्रामवासियों को बधाई देते हुये सुधीर सिंगला ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में गुडग़ांव की जनता ने उन्हें पूर्ण समर्थन दिया है। हर संस्था, हर सांस्कृतिक मंच, हर सामाजिक दल समेत पूरी जनता ने उन्हें चुनाव प्रचार से लेकर मतदान में अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। यह अपने आप में बड़ी बात है। चाहे स्थानीय निवासियों की बात हो या फिर परदेस से आकर यहां रह रहे मतदाताओं की बात हो, सभी ने अपना पूरा जोर उनकी जीत में लगा रखा था। प्रचार में पूर्ण समर्थन देकर जो आशीर्वाद उन्हें दिया गया, वह ईवीएम से साबित हो गया। मतगणना के हर राउंड में उन्हें गुरुग्राम की जनता ने आगे रखा, यह अपने आप में बड़ी बात है। बेशक विरोधियों ने कुछ भी प्रचार किया हो, लेकिन गुरुग्राम की जनता ने विकास के मुद्दे पर अपना वोट दिया और विरोधियों को करारा जवाब दिया। सुधीर सिंगला ने आम जनता के साथ बीजेपी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद हुये कहा कि उनकी जमीन पर मेहनत के बिना भी यह जीत संभव नहीं थी। चुनाव के आखिरी दौर में आकर हर किसी ने चुनाव में मदद शुरू की।
रूठे हुओं को मनाकर उन्होंने चुनाव की कमान सौंपी और सभी ने मिलकर पार्टी हित में काम किया। उन्होंने कहा कि यह उन नेताओं, कार्यकर्ताओं की मेहनत का भी परिणाम है कि गुरुग्राम से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। अगर वे मेहनत नहीं करते तो शायद जीतने मेें कठिनाई आती। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार की तरह बीजेपी ने यहां पर मन से काम किया। जनता ने भी बीजेपी की एकता को देखा और उन्हें वोट किया।
अब चुनाव हो चुके हैं। परिणाम आ चुका है और हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल का गठन और फिर जनता की सेवा। वे बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा में जुटेंगे। क्योंकि अब वे उन्हें वोट देने वालों के नहीं, बल्कि पूरे गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वे विश्वास दिलाते हैं कि विकास के मामले में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होगा। जनता का आशीर्वाद पार्टी को भविष्य में भी चाहिये होगा। इसलिए वे सभी को साथ लेकर चलेंगे।