चंडीगढ़। भाजपा विधायक दल की नेता मनोहर लाल खट्टर ने आज हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर दूसरीं बार सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हरियाणा के विकास और जनता के कल्याण हेतु राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए हरियाणा राज भवन गए और राज्यपाल को अपना पत्र सौंपा।
श्री खट्टर के साथ गए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित सभी वरिष्ठ नेताओं जिनमें जेजेपी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला भी शामिल थे ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से भेंट कर उनके समक्ष हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी व सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया।
श्री खट्टर ने अपने बयान में कहा है कि हरियाणा के सभी नागरिकों के आशीर्वाद से कल दीपावली के शुभ अवसर पर दोपहर सवा दो बजे हरियाणा राज भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करूंगा। जनता ने मुझमें जो विश्वास जताया है उस पर आगे भी खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।