गुरूग्राम, 8 अगस्त। गुरूग्राम जिला में लोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमडीए) ने अब सिटी बस सेवा के नए रूट की शुरूआत की है। सिटी बस सेवा के नए रूट को सुभाष चौक के माध्यम से भौंडसी को हुडा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन से भी जोड़ दिया गया है।
जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चंद्र शेखर खरे ने बताया कि आज से रूट संख्या 111 सी को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से भौंडसी तक सुभाष चैक से शुरू किया गया है, जिससे सेक्टर 38-47, सेक्टर-38 चैक, सेक्टर-46, यूनिटैक साइबर पार्क, सेक्टर 39-45, सेक्टर-40, सेक्टर-45-साउथ सिटी-1 और सुभाष चैक के स्थानीय निवासियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।
इस रूट नंबर 111-सी पर पहली बस हुडा सिटी सेंटर से सुबह 7.35 बजे शुरू होगी और यात्री शाम 5ः20 बजे आखिरी बस पकड़ सकते हैं। यात्री भौंडसी से सुबह 8ः30 बजे पहली बस पकड़ सकते हैं और अंतिम बस 6.25 बजे होगी। श्री खरे ने कहा कि इस मार्ग यानि 111 सी की यात्रा का समय लगभग 55 मिनट होगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के लिए किराये के दो स्लैब -10 रूप्ये तथा 20 रूपये निर्धारित किए गए हैं । 15 स्टॉप तक जाने के लिए 10 और 15 स्टाॅप से अधिक यात्रा के लिए 20 रूप्ये निर्धारित किया गया है।
जीएमसीबीएल के प्रबंधक श्री अरुण शर्मा के अनुसार, 111सी रूट के स्टॉप – हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-44, सेक्टर 45-साउथ सिटी 1, सेक्टर 39-45, यूनिटेक साइबर पार्क (बी), सेक्टर-46, बख्तावर चैक (ए), सेक्टर 38-47 (बी), सेक्टर 38-47 (ए), सुभाष चैक, मालीबू टाउन, सेक्टर 48-49/ साउथ सिटी-2, सीडी चैक, वाटिका चैक, बादशाहपुर, पावर कॉलोनी, भौंडसी जेल मोर, सेक्टर-68/बीएसएफ कैंप, मारुति कुंज और भौंडसी हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि जीएमसीबीएल के पास हुडा सिटी सेंटर और भोंडसी के बीच चलने वाली एक अन्य मौजूदा रूट संख्या 111 बी है, जो सैक्टर 44- रमादा होटल – कन्हई कॉलोनी- आरडी सिटी/वजीराबाद- अंबेडकर चैक/इंदिरा कॉलोनी- समसपुर टी-पॉइंट- मेफील्ड गार्डन- गुड अर्थ सिटी सैंटर- पार्क अस्पताल- सेक्टर 48-49 और साउथ सिटी- 2- सीडी चैक- वाटिका चैक- बादशाहपुर- पावर कॉलोनी- भौंडसी-जेल मोर- सेक्टर-61 /बीएसएफ कैंप- मारुति कुंज- भौंडसी को कवर करेगी। इस रूट पर बसें सुबह 6ः30 बजे से सांय 9ः30 बजे के बीच 10 से 15 मिनट के अंतराल पर चलती हैं और 12 वर्ष तक के बच्चों को इन बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है।
सिटी बस सेवा हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से भोंडसी तक शुरू
Font Size