दीवार तोडकर ढाई लाख के मोबाईल ले उड़े

Font Size

खेडी पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है दुकान

फरीदाबाद: फरीदाबाद में चोरों के होंसले इतने बुलंद है कि पुलिस से भी बेखौफ चोरों ने खेडी पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर मोबाईल दुकान की पीछे की दीवार तोडकर करीब ढाई लाख रूपये के मोबाईल चोरी कर लिये। मामला छठ पर्व की देर रात का है जहां पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी, मगर चोरों ने पुलिस की इसी मुस्तैदी की आखों में धूल झोंक कर खेडी पुल के पास पुरानी चुंगी स्थिति मोबाईल की दुकान से करीब ढाई लाख रूपये के मोबाईल और 12 हजार रूपये कैश उडा डाले।

 

दुकान के पास बैंक का एटीम है जिसमें पूरी रात सुरक्षा कर्मी भी मौजूद था मगर चोरों ने दुकान की पीछ की दीवार तोडकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर दूर, बैंक एटीएम का सुरक्षा कर्मी भी दुकान के पास तैनात, दुकान के सामने खडी रही रात भर पीसीआर, उसके बाद भी पुलिस के डर से बेखौफ चोर मोबाईल दुकान की पीछे की दीवार तोडकर करीब ढाई लाख रूपये के मोबाईल और 12 हजार रूपये कैश ले भागे। मामला फरीदाबाद की खेडी पुलिस चौकी के पास पुरानी चुंगी स्थिति श्री कृष्णा टेलेकॉम मोबाईल की दुकान का है जिसकी चोरों ने पीछे की दीवार तोड डाली।

 

इस बारे में दुकानदार राजपाल ने बताया कि उसने शनिवार की शाम को दुकान बंद की थी रविवार को छुट्टी होने के बाद आज सोमवार को सुबह जब उसने दुकान खोली तो उसे दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला, देखा तो दुकान से मोबाईल गायब थे और गल्ले से पैसे भी,, उसने दीवार के साथ अलमारी लगाई हुई थी वो भी दीवार से दूर दिखी जिसे देखने पर पता लगा कि चोरों ने दुकान के पीछे खाली पडी हुई प्लॉट से दीवार तोडकर चोरी की है.

 

पीडित राजपाल इस चोरी से आश्चर्य में है कि पूरी रात उसकी दुकान के सामने पुलिस की पीसीआर खडी हुई थी साथ में ही बैंक का एटीएम है जिसपर सुरक्षाकर्मी तैनात था उसके बाद चोरों ने उसकी दुकान में हाथ साफ कर दिया, जिससे अब उन्हें लगता है कि चोरों के अंदर से पुलिस का डर निकल चुका है वो बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हलांकि राजपाल ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरी जांच की है और दीवार तोडने में प्रयोग की गई लोहे की रॉड को भी अपने कब्जे में कर लिया है।

 

वहीं जांच कर्मी स्वराज का कहना है कि उन्हें 100 नॅबर से सूचना मिली थी कि किसी दुकान में रात को चोरी हो गई है वो अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाकर पूरी जांच की। जिसपर पाया गया है कि चोरों ने दीवार में हॉल किया है जिसमें से एक ही व्यक्ति निकल सकता है और मोबाईल से सामान चोरी कर लिया है। पुलिस को अभी पीडित ने लिखित में शिकायत नहीं दी है उसके बाद मामला दर्ज कर जांच की जायेगी।

You cannot copy content of this page