– 11 और 12 मई को आयेंगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के 10 सदस्य
– प्रतिनिधिमंडल 11 मई को देखेगा चुनाव के लिए सामान का वितरण कार्य
– 12 मई को पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया को समझेंगे
गुरूग्राम : आने वाली 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में गुरुग्राम में केवल भारतवर्ष के लोग ही रुचि नहीं ले रहे हैं बल्कि यहां विदेशी भी आएंगे । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव ही है । भारत की चुनाव प्रणाली को समझने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल 11 और 12 मई को गुरुग्राम आ रहा है । यह 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इन 2 दिनों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को समझेगा। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल 11 मई को चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत ड्यूटी पर लगाए गए स्टाफ को चुनाव सामग्री वितरण के कार्य को देखेगा और 12 मई को यह प्रतिनिधिमंडल जिला के चुनिंदा मतदान केंद्रों का दौरा करेगा, जहां पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्य यह देखेंगे कि भारत में चुनाव कैसे करवाए जाते हैं।
देश की चुनाव प्रक्रिया को दिखाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम जिला को चुना है, यह समस्त जिला वासियों के लिए गौरव की बात है। जिला प्रशासन ने भी इस बार पिछले वर्षो की अपेक्षा चुनाव के लिए अच्छी तैयारी की है और सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली तथा दिव्यांगों के लिए रैंप आदि की व्यवस्था की गई है।
जिला में इस बार 6 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर जाने पर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी मतदान केंद्र में नहीं अपितु किसी जन्म दिवस अथवा शादी समारोह के स्थल पर पहुंच गए हैं। इन मतदान केंद्रों को इतने सुंदर ढंग से सजाया जाएगा। उपायुक्त के अनुसार यह 6 मॉडल मतदान केंद्र एचडीएफसी स्कूल, डीपीएस सेक्टर 47, पेतियो क्लब निरवाना कंट्री, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चकरपुर तथा पाइन क्रेस्ट स्कूल में बनाए जाएंगे।
उपायुक्त श्री खत्री ने कहा कि इस बार चुनाव की तैयारियां लीक से हटकर हो रही है। पहले ऐसी तैयारियां कभी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस बार गुरुग्राम जिला में 8 पिंक बूथ भी होंगे, जो पूर्ण रूप से महिला कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा मैनेज्ड होंगे। इनमें माइक्रो ऑब्जर्वर तथा सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी। पिंक बूथ इसलिए बनाए गए हैं कि महिलाओं को अपनी प्रबंधन क्षमता दिखाने का मौका मिल सके और वे आम जनता को यह बतला सके कि वे भी किसी से कम नहीं है। वे हर कार्य यहां तक कि चुनाव करवाने में भी सक्षम है।
उपायुक्त ने बताया कि आज हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया था। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने श्री रंजन को अवगत करवाया है कि गुरुग्राम जिला में वोटर हेल्पलाइन 1950 को 24 घंटे संचालित किया जा रहा है, ताकि जिले के मतदाता अपने वोट तथा पोलिंग स्टेशन के बारे में किसी भी समय जानकारी प्राप्त कर सकें और मतदान के दिन उन्हें अपना वोट डालने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। श्री खत्री ने बताया कि श्री रंजन ने आज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चुनाव ड्यूटी पर तैनात राज्य सरकार के कर्मचारियों से पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करवाने पर जोर दिया है, ताकि चुनाव ड्यूटी पर रहने वाले कर्मचारी व अधिकारी भी अपना वोट डाल सकें।
आज की वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त के साथ गुरूग्राम उत्तरी के एसडीएम जितेंद्र कुमार, गुरुग्राम दक्षिणी की एसडीएम डॉ चिनार चहल तथा पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत व चुनाव तहसीलदार संतलाल भी उपस्थित थे।