गुरू द्रोण की धरती गुरूग्राम से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

Font Size

नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम: गुलाम नबी आजाद

भाजपा ने धर्म-जात के नाम पर लड़वाया और जुमलों से किया देश को गुमराह:डा.अशोक तंवर

गुरू द्रोण की धरती गुरूग्राम से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 2

गुरूग्राम । लोकसभा चुनावों के लिए लोगों के बीच जाने का शंखनाद हरियाणा कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को गुरूग्राम के दिल्ली बॉर्डर से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करके कर दिया है। हरियाणा कंाग्रेस के सभी नेता एक बस में सवार होकर मंगलवार को अगले छह दिनों के लिए हरियाणा की सभी दस संसदीय सीटों की यात्रा के लिए रवाना हुए। हरियाणा कांग्रेस कमेटी की लोकसभा चुनावों को लेकर यह अपने आप में सबसे बड़ी यात्रा है क्योकि इस यात्रा के जरिए जहां हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटों पर फोकस करके लोगों के बीच भाजपा के पांच साल के कुशासन का काला चिट्ठा खोला जाएगा वहीं इस यात्रा में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं के साथ पूरे हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटों पर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करेगें। गुरूग्राम के दिल्ली बॉर्डर से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पहले दिन गुरूग्राम के राजीव चौक,बादशाहपुर,सोहना,नूंह,तांवड़ू,धारूहेड़ा,बावल,रेवाड़ी,कूंड,अटेली,मिर्जापुर होते हुए रात्रि ठहराव के लिए नारनौल पहुंची।

परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ अवसर पर गुरूग्राम में जनसैलाब को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गुुडग़ांव की धरती से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा देश और प्रदेश में परिवर्तन लाने का काम करेगी और मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि इस यात्रा में सारे हरियाणा के कांग्रेसी एक होकर जागे हुए लोगों को दौड़ाने और सोये हुए लोगों को जगाने का काम करेगें।उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये दायित्व है कि हम लोगों तक देश की निकम्मी सरकार की कारगुजारियों से अवगत करवाएं और देश को भाजपा से मुक्त करवाएं। श्रीआजाद ने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश के लोगों को आपस में लड़वाने का काम किया है और केवल वोट की राजनीति के लिए लोगों के आपसी प्रेम-प्यार और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की गई। उन्होने कहा कि मैने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ये कहा था कि आप जब प्रधानमंत्री नही होगें और जब आपके घोटालों की जांच होगी तो दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी का अगर कही नाम होगा तो वो भाजपा होगी।श्री आजाद ने भाजपा सरकार के घोटालों पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी करके दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम करने का काम किया है,जिससे देश से पौने चार करोड़ रोजगार प्रभावित हुआ है।आजाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के लोगों को 10 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन करोड़ों लोगों को रोजगार देने की बजाय इस सरकार ने करोड़ो लोगों का रोजगार छीनने का काम किया है।उन्होने हरियाणा की बदहाल कानून व्यवस्था पर खटटर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ा है और गुरूग्राम की धरती पर महिलाओं के प्रति बढ़े अपराधों के कारण हरियाणा पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ है।

परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस कॉ-ऑडिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कि परिवर्तन यात्रा का मकसद सबको पता है और सब ये जानते है कि हरियाणा को परिवर्तन की जरूरत है।उन्होने कहा कि भाजपा प्रचारक पार्टी है और सुबह से लेकर शाम तक केवल झूठ ही झूठ बोलती है।हुडडा ने कहा कि कांग्रेस जोडऩे का काम करती है और भाजपा तोडऩे का इसलिए 36 बिरादरी मिलकर देश और प्रदेश के भाईचारे को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के हाथ को मजबूत करे।उन्होने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस में कोई फूट नही है और सब मिलकर भाजपा को प्रदेश से बाहर निकालने का काम करेगेें।हुडडा ने कहा कि भाजपा तो अच्छे दिन लाने का केवल दावा ही करती रही लेकिन कांग्र्रेस पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर प्रदेश और देश से भाजपा का खात्मा करके पहले जैसे अच्छे दिन लाने का काम करेगें।

परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा.अशोक तंवर ने कहा कि सबसे पहले तो मैं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहता हूं,जिन्होने भारत को गरीबी से मुक्ति दिलवाने और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए न्यूनतम आय की घोषणा की है।उन्होने कांग्रेस द्वारा प्रत्येक परिवार को 72000 रूपये सालाना देने की घोषणा करने के वादे पर कहा कि इससे देश के 25 करोड़ लोगों और 5 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचेगा। डॉ. अशोक तंवर ने गुरूग्राम में बढ़ते हुए अपराध व जंगलराज पर चिन्ता जताई और बादशाहपुर के पास भोंडसी गांव में हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पीडि़त परिवार द्वारा बार-बार फोन किए जाने पर भी पुलिस का न आना दर्शाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूर्ण रूप से खत्म हो चुकी है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीडि़त परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो वह पार्टी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठा कर पीडि़तों को न्याय दिलवायेंगे। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से डा.अशोक तंवर ने भाजपा के पिछले पांच साल के कुशासन की पोल जनता के बीच में खोलने का काम किया और बताया कि भाजपा राज में केवल देश को धर्म और जात के नाम पर बांटा गया,जुमलों के माध्यम से देश की जनता को गुमराह किया गया क्योकि ना तो पिछले पांच साल में किसी भी आम नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये आए और ना ही देश के दो करोड़ युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां मिली।डा.तंवर ने कहा कि भाजपा राज में तो केवल लोगों का ध्यान मुददों से भटकाने के लिए कभी स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया तो कभी बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं अभियान चलाया गया लेकिन सच्चाई तो ये है कि ना तो देश स्वच्छ हुआ और ना ही महिलाओं को सुरक्षा मिली। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा में पिछले पांच साल में हुए भ्रष्टाचार की पोल भी हरियाणावासियों के समक्ष जमकर खोलने का काम किया है।तंवर ने बताया कि किस तरह से कभी गीता जंयती मनाने के नाम पर तो कभी और अभियान चलाकर हरियाणा की सरकार ने हरियाणावासियों के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है।उन्होने लोगों को बताया कि हरियाणा में माईनिंग के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हुआ है,जिसकी जांच हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर जरूर करवाई जाएगी।तंवर ने कहा कि हरियाणा में आज रोजगार नही है,युवा बेकार बैठा है,काम-धंधे ठप्प हो गए है लेकिन भाजपा सरकार कह रही है कि प्रदेश में सब कुछ ठीक-ठाक है और उन्होने हरियाणा में खूब काम करवाए है। उन्होने हरियाणा प्रदेश के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज आपके पास मौका है उन लोगों को जवाब देने का जिन्होने आपको पांच साल पहले बहकाने का काम किया और आपको झूठे वादे किए और झूठे सपने दिखाएं।

परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा एकता का प्रतीक है और बीजेपी को देश और प्रदेश से बाहर निकालने के लिए सभी एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी का जो भी उम्मीदवार हो,उसे भारी मतो से जिताने का काम करें। परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम सबका एक ही उदेश्य होना चाहिए कि हम सबने मिलकर भाजपा के कुशासन से देश और प्रदेश को मुक्त करवाना है और देश में एक अच्छी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।उन्होने कहा कि हरियाणा की दस की दस सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी और देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेगी।परिवर्तन यात्रा को सांसद दीपेन्द्र हुडडा,पूर्व मंत्री राव धर्मपाल,पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद कैलाशों सैनी,जयवीर वाल्मीकि,कुलदीप शर्मा,अनिल ठक्कर आदि कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।

बुधवार को नारनौल से शुरू होकर हिसार में होगा रात्रि ठहराव
गुरूग्राम से मंगलवार को शुरू हुई हरियाणा कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन यात्रा दूसरे दिन नारनौल से शुरू होगी। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा दूसरे दिन नारनौल,नांगल सिरोही,महेन्द्रगढ़,अकोड़ा,दादरी,भिवानी,बवानीखेड़ा,हांसी,हिसार के लोगों के साथ संवाद स्थापित कर भाजपा के कुशासन की पोल खोलने का काम करेगी।

You cannot copy content of this page