नवरात्रों के दौरान भंडारे में प्लास्टिक के दोने-चम्मच का इस्तेमाल ना करें : निगमायुक्त

Font Size

गुरूग्राम, 11 अक्तुबर। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने गुरूग्राम के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे नवरात्रों के दौरान किए जाने वाले भंडारे में प्लास्टिक के दोने-चम्मच एवं प्लेट का इस्तेमाल ना करें। इसकी बजाए पत्तल का इस्तेमाल करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दें।
    निगमायुक्त ने कहा कि नवरात्रों के दौरान नागरिकों द्वारा बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में अमूमन प्लास्टिक या थर्मोकॉल के दोने-चम्मच एवं प्लेट आदि का इस्तेमाल होता है। प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक है। हम सभी को साथ मिलकर प्लास्टिक के उपयोग को बन्द करना है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, धार्मिक संस्थाएं भी नागरिकों को जागरूक करें कि वे प्लास्टिक की बजाए पत्तल का इस्तेमाल भंडारे में करें। इससे एक ओर जहां पर्यावरण का संरक्षण होगा, वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। 

You cannot copy content of this page