कश्‍मीर मुद्दे पर पाक विदेश मंत्री कुरैशी का बयान : भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुख्य मुद्दा , बातचीत की की गुजारिश

Font Size

नई दिल्ली । सत्ता बदलने के साथ ही कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का सुर बदलने लगे हैं। नए प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान द्वारा कमान संभालने के बाद पाक इस मामले पर झुकता दिख रहा है। अब पाकिस्तान ने बातचीत के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण दिया है।

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कश्‍मीर मुद्दे पर बातचीत की पेशकश की है। उन्‍होंने कहा कि मोदी जी आइए बातचीत करें।

कुरैशी ने कहा कि भारत और पाकिस्‍तान, दोनों ही देश परमाणु संपन्‍न हैं। मैं पीएम मोदी से कहना चा‍हूंगा कि दोनों ही देश हम साये हैं। हम रूठ कर एक-दूसरे से मुंह नहीं फेर सकते। भारत और पाकिस्‍तान की समस्‍याएं एक जैसी हैं।

You cannot copy content of this page