गुरुग्राम। गुरुग्राम- मानेसर- रेवाड़ी में औघोगिक क्षेत्र में दर्जनों वेतन समझौते साल भर लम्बित चल रहे हैं, इसके साथ ही श्रमिक विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन श्रमिक यूनियनें अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करती रही है। सुजुकी मोटरसाइकिल यूनियन के प्रधान सुखबीर व महासचिव बाल मुकुंद ने कहा कि खेड़की दौला स्थित सुजुकी मोटरसाइकिल में वेतन समझौता जुलाई 2017 से लंबित है, प्लांट लेवल पर दो दर्जन बैठकें हुई तथा श्रम विभाग स्तर पर करीब चार दर्जन बैठकें हो चुकी है, लेकिन समझौता नहीं हो पाया है।
मारुति सुजुकी मजदूर संघ के नेता कुलदीप जांघू ने बतायाकि पूरे मामले को समझने व आगे की रणनीति पर काम करने मारुति सुजुकी मजदूर संघ की बुधवार को सुजुकी मोटरसाइकिल एम्प्लाइज यूनियन कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में सभी मुद्दों पर घण्टेभर चर्चा हुई, दोनो पक्षशांतिपूर्वक वेतन समझौता की तरफ आगे बढ़ें, इस विषय पर लम्बी चर्चा हुईताकि औघोगिक शांति बनी रहे। संघ के नेताओं ने कहा कि प्रशासन वप्रबन्धन ने गुरुग्राम-मानेसर-रेवाड़ी के सभी औघोगिक मामलों, श्रमिक विवादोंका निपटारा आपसे बातचीत के जरिये निपटाना चाहिए ताकि श्रमिकों काविश्वास प्रबन्धन, प्रशासन व सरकार पर बना रहे। श्रमिक नेताओं में अजमेरसिंह, दौलतराम, राजेश कुमार, कुलदीप काला, मनोज कुमार, राकेश दक्ष, अतुल कुमार, राजपाल सिंह, राहुल सोलंकी, ओमप्रकाश आदि दर्जनों नेताओंने अपने विचार रखे।