भारत मे प्रथम बार गांवों के सेवन स्टार योजना का प्रथम अलकरंण समारोह
चंडीगढ़, 5 जुलाई- हरियाणा के गांवों को नई पहचान दिलाने वाले ड्रीम प्रोजेक्ट स्टार गांव की घोषणा के बाद अब इन गांवों के लिए स्टार अलंकरण समारोह राजभवन में आयोजित होगा। कल 6 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे राज्यपाल अपने कर कमलों से छ सितारा और पांच सितारा गांव से अलंकृत करेंगे। सामाजिक ता, समरसता, स्वच्छता, अपराधमुक्त गांव, ड्राप आउट मुक्त गांव जैसी उपलब्धियों के लिए दिए जाने वाली इस स्टार अलंकरण कार्यक्रम के साथ एक नया इतिहास लिखा जाएगा।
यह जानकारी आज हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री, श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने दी। उन्होंने बताया इन पंचायतों को सितारों की प्लेट, प्रशस्ति पत्र, जितने सितारे प्राप्त हुये, उतने सितारों का चैक प्रदान किया जायेगा । जो प्रति सितारा एक लाख रूपया है तथा बेहतर लिंगानुपात व स्वच्छता के सितारों पर पचास पचास हज़ार रूपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि है।
ज्ञात रहे कि 19 जून को पंचायत मंत्री ने इन स्टार गांवों की घोषणा की थी। जिसमें पहली बार हरियाणा में 1120 गांवों को स्टार गांव का दर्जा मिला था। सात स्टार देने तक की इस योजना पहले ही प्रयास में प्रदेश के तीन गांवों ने छ स्टार जीतकर रेनबो बनने की दहलीज पर कदम रखा। इसी प्रकार पांच स्टार वाले चार गांव बनें। जिनको कल 6 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे राज्यपाल अलंकृत करेंगे। हरियाणा के पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ मौजूद रहेंगे। जिन छह सितारा गांवों को महामहिम से गौरव प्राप्त होगा उनमें जैनपुर, जैनाचोली, नंगला भीखू ( पलवल जिला) से हैं जबकि पाँच सितारा श्रेणी में मंडोली, घरोठ ( पलवल) काहनौर ( रोहतक) और बाढडा जिला चरखी दादरी शामिल हैं। खास बात यह है कि सभी पंचायतों के सभी पंचों को भी राजभवन का न्योता उपस्थित रहने के लिये गया है । सभी पंचायत मैम्बर को प्रतीक स्वरूप एक सितारा अलंकृत कप भेंट किया जायेगा । सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों का दोपहर का भोज राजभवन मे होगा ।
सर्वाधिक छह व पांच सितारे फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के गांवों को मिले है । उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सासंद व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी समारोह में उपस्थित रहेंगे ।
श्री धनखड़ ने बताया कि इस समारोह के बाद द्वितीय अलंकरण समारोह 10 जुलाई को प्रात:11.00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगा, जहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अपने हाथो से इन पंचायतों को अलंकृत करेंगे। इस अलंकरण समारोह में सभी चार सितारा प्राप्त अकबरपुर, हरबोन, (अम्बाला) मदलपुर (फरीदाबाद) बनावाली सौतार, मलहर, (फतेहाबाद) वजीरपुर (गुरुग्राम) बहबलपुर (हिसार) रामगढ़, करणा (पलवल) पंचायतें अलंकृत होगी । इन पंचायतों के सभी सरपंच-पंचों को भी आमंत्रित किया गया है।
पंचायत मंत्री ने कहा तीन, दो व एक सितारा प्राप्त पंचायतें को सम्मान समारोह अम्बाला, गुरूग्राम, रोहतक व हिसार मे सम्पन्न होंगे। जिनमें स्वंय पंचायत मंत्री मौजूद रहेंगे जबकि जिले से सम्बंधित मंत्रियों को जिलो में अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया है ।
उल्लेखनीय है कि अम्बाला अलंकरण समारोह 12 जुलाई 11.00 बजे को मे होगा, जिसमे अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व पंचकूला जिले की 518 पंचायतें सहभागी होगी।
गुरुग्राम अलंकरण समारोह 13 जुलाई को 11.00 बजे मे सम्पन्न होगा । जिसमे गुरूग्राम, मेवात, फऱीदाबाद, महेंद्रगढ़ व रेवाडी जिलो की 295 पंचायतें सहभागी होंगी ।
पचवां समारोह 14 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे रोहतक मे सम्पन्न होगा । जिसमे रोहतक झज्जर दादरी भिवानी सोनीपत पानीपत करनाल जिले की 155 पंचायतें हिस्सा लेंगी ।
छठा समारोह हिसार 15 जुलाई को 11.00 बजे हिसार मे होगा, जिसमे हिसार, फतेहाबाद , सिरसा जींद व कैथल जिले की 152 पंचायत भाग लेंगी ।