-छात्र-छात्रा संतुलन में सुधार के उद्देश्य से आईआईटी में छात्राओं के लिए 800 अतिरिक्त सीटें सृजित की गईं
-18138 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक कट ऑफ से ऊपर स्कोर किया
-कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 2076 छात्रा
नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Advanced का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसका परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लोग इन कर सकते है।ध्यान रहे अगर आपने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट भेजे जा रहे हैं।
इस बार JEE Advanced में पंचकूला रिजन के प्रणव गोयल ने टॉप किया है। प्रणव ने एग्जाम में 360 में से 337 मार्क्स प्राप्त कर सबको पीछे छोड़ दिया है। कोटा के रहने वाले साहिल जैन ने ओपन कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि दिल्ली के कैलाश गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरीतरफ कोटा की रहने वाली मीनल पारीक लड़कियों की ओपन कैटेगरी में टॉप रही। मीनल को 360 में से 316 मार्क्स मिले। कोटा के ही आयूष कदम ने एससी कैटेगरी में टॉप किया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने आज वेबसाइट https://www.jeeadv.ac.in/ पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) (एडवांस्ड)-2018 के नतीजे घोषित कर दिए। वर्ष 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में कुल मिलाकर 11279 सीटों की पेशकश की जा रही है। जैसा कि विगत वर्षों में होता आया है, उन डीएस अभ्यर्थियों (प्रति आईआईटी अधिकतम 2 डीएस अभ्यर्थियों की सीमा के साथ) के साथ-साथ विदेशी अभ्यर्थियों को भी समायोजित करने के लिए अतिरिक्त या अधिसंख्य सीटें सृजित की जाएंगी, जो (जेईई) (एडवांस्ड)-2018 में उत्तीर्ण हुए हैं। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, इस वर्ष (यानी 2018 में) आईआईटी में छात्र-छात्रा संतुलन में सुधार के उद्देश्य से आईआईटी में महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से 800 अतिरिक्त या अधिसंख्य सीटें सृजित की जाएंगी।
जेईई (एडवांस्ड) 2018 में दोनों पेपर 1 और 2 में कुल मिलाकर 155158 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुल मिलाकर 18138 अभ्यर्थी जेईई (एडवांस्ड) 2018 में उत्तीर्ण हुए हैं, यानी 18138 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक कट ऑफ से ऊपर स्कोर किया है। कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 2076 छात्राएं हैं।
श्री प्रणव गोयल 360 अंकों में से 337 अंक प्राप्त करके जेईई (एडवांस्ड) 2018 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष रैंकर हैं। सुश्री मीनल पारेख 360 अंकों में से 318 अंक प्राप्त करके सीआरएल 6 के साथ शीर्ष स्थान पर महिला अभ्यर्थी हैं।
कृपया यह अंग्रेजी का अनुलग्नक क्लिक करें https://www.jeeadv.ac.in/Press-Release.html
बताया जाता है कि इस साल 20 मई को हुई परीक्षा में करीब 2.2 लाख स्टूडेंट्स ने JEE Advanced शामिल हुए थे। 15 जून से कैंडिडेट्स को सीट आवंटित किए जाएंगे।