चीन में हो रहे एससीओ सम्मेलन में मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे को उछाला

Font Size

भारत में होगा एस सी ओ फेस्टिवल का आयोजन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान आतंकवाद का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया और बिना नाम लिए पाकिस्तान पर बरसे। पीएम ने अफगानिस्तान को आतंकवाद से सबसे अधिक पीड़ित बताया। एससीओ के 18वें प्लेनरी सेशन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी उपस्थित थे। उन्होंने साफ कर दिया कि भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सुरक्षा के लिए 6 बिंदुओं पर काम करने को जरूरी बताया। उन्होंने आतंकवाद से पीडि़त अफगानिस्तान का जिक्र किया और कहा कि राष्ट्रपित गनी ने शांति की तरफ जो कदम उठाए हैं, उनका सभी को सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में से सिर्फ 6 प्रतिशत ही एससीओ देशों से आते हैं। उन्होने प्रस्ताव रखा कि भारत में पर्यटकों को आकर्षित लरमे के लिए एससीओ फूड फेस्टिवल और बौद्ध फेस्टिवल का आयोजन जल्द किया जाएगा।

You cannot copy content of this page