पीडि़त के परिजनों ने रोष स्वरूप प्रदर्शन किया
धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद : घर में घुसकर एक युवती व उसके भाई पर चाकुओं से जानलेवा हमला करने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है। न्याय की गुहार लगाकर थक चुके पीडि़त के परिजनों ने रोष स्वरूप प्रदर्शन किया। सामप्रदायिक महौल खराब होने की आशंका भी इस मामले को लेकर बनी हुई है। सम्प्रदाय विशेष के इस परिवार को हमलावर वहां से भगाना चाहते है।
नफीसा और उसके भाई पर चार हमलावरों ने घर का दरवाजा खुलवाकर उस समय चाकुओं से हमला कर दिया, जब वे अपने घर में सोये हुए थे। नफीसा का आरोप है कि हमलावरों ने उसके साथ छेडखानी भी की। वे उन्हे मरा हुआ समझकर भाग गए। हमलवरों को वे पहचानते है और पुलिस को इसकी शिकायत भी दे दी गई है। लेकिन अभी तक पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार नहीं किया है। वे सम्प्रदाय विशेष से संबंध रखते है, इसलिए उन्हे इस मोहल्ले से भगाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्हे न्याय चाहिएं।
नफीसा के पिता की माने तो हमलावर उनसे उनका घर खाली कराना चाहते है। इसलिए उन्होने यह हथकंडा अपनाया है, ताकि वे डर से भाग जाएं। वे पुलिस को इसकी शिकायत भी कर चुके है। लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है, जबकि उन्हे अभी भी हमले का भय सता रहा है।