Font Size
चेन्नई : एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार से प्रदेश की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य अपडेट जारी करने को कहा है. यह जानकारी सरकार के अटोर्नी बुधवार को कोर्ट के सामने रखेंगे .
रामास्वामी नाम के एक समाजसेवी ने मद्रास हाईकोर्ट में मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर कर सरकार से जयललिता के स्वास्थ्य सम्बन्धी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की। याचिका करता ने उस कथित बैठक के फोटो भी जारी करने की मांग भी की है जिसके बारे में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और अधिकारियों के साथ अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही यह बैठक की.