कलैक्टर रेट मार्किट रेट से कम होगा
सभी जिला उपायुक्तों को सीएम का निर्देश
चण्डीगढ़, 24 अक्तूबर ; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब भूमि के कलैक्टर रेट वर्ष में दो बार ही संशोधित किए जाएंगे और कलैक्टर रेट मार्किट रेट से कम ही होगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज यहां विधानसभा में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान विधायक रणबीर गंगवा द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर देते हुए की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए है कि वे वर्ष में दो बार कलैक्टर रेट को संशोधित करें और कलैक्टर रेट को संशोधित करने के लिए वैज्ञानिक तरीके का भी उपयोग करें। उन्होंने सदन में उपस्थित सदस्यों से कहा कि यदि राज्य में कहीं भी कलेक्टर रेट मार्किट रेट से ज्यादा है तो उसके बारे में जानकारी दें, उसे तुरंत कम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिला महेन्द्रगढ़ में 7388 विद्युतीकृत ढाणियां मौजूद हैं और 4214 विद्युतीकृत ढाणियां ए.पी. फीडर के साथ जोड़ी गई है । इसके अलावा, नांगल चौधरी निर्वाचन क्षेत्र में 24 पीएटी ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं और स्वयं के खर्च पर डीएस फीडर पर किसी भी आबादी वाली ढाणियों को स्थानांतरित करने की नीति पहले से मौजूद है। मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक डॉ. अभय सिंह यादव के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
जिला पलवल की माइनरों तथा रजवाहों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के संबंध में विधायक श्री केहर सिंह द्वारा पूछे गए के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि आगरा नहर से निकलने वाले तथा पलवल जिले की भूमि को सिंचित करने रजवाहों और माइनरों का प्रशासनिक तथा नियामक नियंत्रण सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के पास है। उन्होंने बताया कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उत्तर प्रदेश द्वारा इन चैनलों में पानी की आपूर्ति कम की जा रही है और कोई भी रोटेशनल कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। इसलिए पलवल जिले में पडऩे वाले रजवाहों और माइनरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती।
लोहारू निर्वाचन क्षेत्र की नहरों, माइनरों, सब-माइनरों तथा रजवाहों की मरम्मत के संबंध में विधायक श्री ओम प्रकाश बरवा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि नहरों, माइनरों, सब-माइनरों और रजवाहों की मरम्मत निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तथा मरम्मत व पुनर्वास के कार्य प्रगति पर हैं। ये कार्य संचालन एवं रख-रखाव बजट के तहत पूरे किए जाते हैं। तावडू में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर विकसित किए जाने से संबंधित विधायक तेजपाल तवंर के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समय तावडू में सेक्टर- 7,8 और 11 के विकस हेतु अर्जित की गई 350 एकड़ से अधिक भूमि के नियोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसलिए इन सेक्टरों को विकसित किए जाने की समय अवधि का उल्लेख नहीं किया जा सकता।
हांसी में ऑटो मार्किट के निर्माण से संबंधित विधायक रेणुका बिश्नोई के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऑटो मार्किट की आधारशिला 25 जनवरी, 2004 को रखी गई थी तथा वर्ष 2005 में 261.71 लाख रुपये की लागत से स्थल पर विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं।