Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात के फ़िरोजपुर झिरका निवासी इमरान खान को कांग्रेस पीसीसी का सदस्य चुना गया है। इसके लिए इमरान खान ने राहुल गांधी, हरियाण प्रभारी कमलनाथ, प्रदीप जैन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर, पूर्व मंन्त्री कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक दल नेता किरण चौधरी जी और अमन अहमद का धन्यवाद किया ।
इमरान खान ने कहा कि जो पद कांग्रेस आलाकमान और शीर्ष नेतृत्व ने दिया उस पर पूरी मेहनत करके पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा।
चण्डीग़ढ़ में कांग्रेस पार्टी की नवनिर्वाचित सदस्यों की मीटिंग हुई और माननीय श्री राहुल गाँधी जी पार्टी अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव सर्वसमति से पास किया गया ।
मेवात से वार्ड नो 1 फ़िरोजपुर झिरका निवासी इमरान खान को पीसीसी का सदस्य चुना गया है
इमरान खान फ़िरोजपुर झिरका की राजनीति में चर्चित नाम है और पिछले दस साल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई अमन अहमद के साथ मिलकर पार्टी के लिए कार्य कर रहे है । नगर पालिका फ़िरोजपुर झिरका के पूर्व वाईस चेयरमेन हाजी चो जसमाल खान के सुपुत्र है । इमरान खान की शरीके हयात इस समय नगरपालिका झिरका की वाइस चेयरपर्सन है । इमरान खान कहा कि वह पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे है वो पर्दे के पीछे की राजनीति में विश्वास रखते है परन्तु आज जो पद कांग्रेस आलाकमान ओर शीर्ष नेतृत्व ने दिया उस पर पूरी मेहनत करके पार्टी को मजबूत करेंगे । 34 वर्षीय युवा इमरान खान एक शिक्षित ओर अनुभवी है और प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने का लम्बा अनुभव है । इमरान खान फार्मेसी में स्नातक है और पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में भारतीय पैकेजिंग संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट है ।
इमरान खान ने कहा कि पार्टी इससे मेवात में मजबूत होगी ।