पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे आरोपियों को गिरफ्तारी करने गई थी पुलिस
तिगांव, 7 सितंबर : तिगांव थाना क्षेत्र के ढैंकोला गांव में मारपीट के मामले में नामजद आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर गुरुवार सुबह आरोपी के परिजनों ने लाठी डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। इस दौरान पकड़ा गया आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया।
क्या है मामला ?
पुलिस के अनुसार ढैंकोला गांव निवासी रामेश्वर 11 अप्रैल को तिगांव थाने में शिकायत देकर बताया था कि वह अपने घर में दीवार का निर्माण कर रहा था। आरोप है कि तभी उसके भाई उसके साथ झगड़ा करने लगे। उसने विरोध किया तो यह लोग लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी सुनीता ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी पीट पीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले के अरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे।
एसएचओ सहित चार घायल
गुरुवार सुबह 9 बजे तिगांव थाना प्रभारी राधेश्याम आरोपियों को दबोचने के लिए थाने के एक सब इंस्पेक्टर हरिओम, हैड कांस्टेबल सतीश, ड्राइवर रमेश, और एक सिपाही अश्वनी को साथ लेकर सरकारी गाड़ी से ढैंकोला गांव पहुंच गए। पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पहुंचकर एक आरोपी को दबोचकर जिप्सी में बैठा लिया। पुलिस टीम आरोपी को दबोचने के बाद थाने के लिए चल दी। आरोप है कि तभी आरोपी के परिजनों ने मिलकर पुलिस पार्टी पर पथराव करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमला करने वालों में आरोपियों की महिलाएं भी शामिल थी।
इस दौरान जिप्सी में बैठा आरोपी फरार हो गया। इस हमले में पुलिस पार्टी चोटिल हो गई। जिसमें एसएचओ राधेश्याम, हैड कांस्टेबल सतीश, ड्राइवर
रमेश, और एक सिपाही अश्वनी को चोटें लगी हैं। मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर एसीपी तिगांव बलवीर सिंह भारी पुलिस बल लेकर ढैंकोला गांव पहुंच गए। पुलिस ने गांव को पूरी तरह से छावनी में तबदील कर दिया। पुलिस को देख हमला करने वाले लोग परिवार सहित खेतों के रास्ते भाग निकले। गांव में पुलिस टीम करीब एक घंटे तक आरोपियों की तलाश करती रही, मगर उनका कुछ पता नहीं चल सका। घायल पुलिस कर्मियों को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मियों की छुट्टी देकर वापिस थाने भेज दिया।
पुलिस पार्टी पर हमलाकरने वालो पर हुआ मामला दर्ज :
एसीपी बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों व उनके परिजनों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।