Font Size
चंडीगढ़, 21 अगस्त ; हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में कंडक्टर पद के लिए आगामी 10 सितंबर और 17 सितंबर, 2017 में विभिन्न जिलों में लिखित परीक्षा आयोजित किए जाएंगें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंडक्टर पद के लिए प्रात:काल और सायंकाल का समय निर्धारित किया गया है जिसके तहत प्रात:काल का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे और सायंकाल का समय दोपहर 3.00 बजे से सायं 4.30 बजे के बीच होगा। उन्होंने कहा कि प्रात:काल में उम्मीदवारों को अपने केन्द्र पर सुबह 9.00 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी जबकि सायंकाल में उम्मीदवारों को दोपहर 1.30 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी।
उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आयोग की बेवसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगें और उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 4 सितंबर से 8 सितंबर के बीच डाऊनलोड कर सकते हैं।