खंड स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन 

Font Size

 : कौन-कौन से गैम में किस-किस को क्या मिला ?

यूनुस अलवी

 
खंड स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन  2मेवात :    राजकीय प्राथमिक पाठशाला बीवां में दो दिवसीय अंडर-11 खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें नूंह ब्लोक के एक दर्जन स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन नूंह के खंड शिक्षा अधिकारी अबदुल मजीद ने किया। 
 
  इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुऐ खंड शिक्षा अधिकारी अबदुल मजीद ने कहा कि मनुष्य के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना अत्यंत आवश्यक है, स्वस्थ शारीर में स्वस्थ मस्तिस्क निवास करता है। विद्यार्थी जीवन मानव जीवन की आधारशिला है। उन्होने कहा कि खोलों से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिऐ। खेलों में हारजीत होती रहती है कभी भी हार पर ईर्ष्या नहीं करनी चाहिऐ हारने के बाद जीत की तैयारी में जुटजाना चाहिऐ। 
 
  19 से 20 अगस्त तक चली खेल प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला (टपकन), राजकीय प्राथमिक पाठशाला, (रेहना), राजकीय प्राथमिक पाठशाला, (सोंख), राजकीय प्राथमिक पाठशाला (बीवां), राजकीय प्राथमिक पाठशाला, (खोरी), राजकीय प्राथमिक पाठशाला, (बाई), कंट्री ग्रामर स्कूल (नुह ), राजकीय प्राथमिक पाठशाला (घासेरा), राजकीय प्राथमिक पाठशाला (खेडकी दोसा), राजकीय प्राथमिक पाठशाला (रोजका मेव) आदि स्कूलों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ (लड़के व लड़कियां), लोंग जंप प्रतियोगिताएं कराई गई।
  
   इस अवसर पर एबीएस फाउंडेशन के प्रोग्राम डारेक्टर नवीन लाठर , मास्टर हामिद, मास्टर रियाज़, अध्यापिका इंदु, जमशेद अली, अध्यापक संदीप, अलका घासेरा, हाकम खान सरपंच बीवां सहित अध्यापक व ग्रामवासी उपस्थित थे।  

 

कौन-कौन से गैम में किस-किस को क्या मिला ? 

 
कब्ड्डी में प्रथम बीवां प्रथम और सोंक द्वितीय, खोखो में टपकन प्रथम और बीवां द्वितीय, टंग ऑफ वार में टपकन प्रथम और सौंख द्वितीय, लडकियों में रहना प्रथम और सौंख द्वितीय रही। रेस 100 मीटर में सोहेल टपकन प्रथम और सादाब रीठोडा द्वितीय, 200 मीटर की रेस में शहांजहां बीवां प्रथम और सोहेल टपकन द्वितीय,  लोगं जंप में नसीम बीवंा प्रथम और सोहेल द्वितीय रहा। हाई जंप में नसीम बींवा प्रथम और सादाब रिठोडा द्वितीय में रहे
 
 वहीं लडकियों में 100 मीटर की दौड में सैदान स्कूल की सानिया प्रथम और बीवां स्कूल की सानिया मिर्जा दूसरे स्थान पर रही। दो सौ मीटर दौड में बीवां की इमराना और वीबां की ही सानिया मिर्जा द्वितीय रही, लोग जंप में सानिया सैदान प्रथम और नंगली की तरन्नुम द्वितीय रही इसके अलावा हाई जंप में सौंख की अफरीना प्रथम और नंगली की तरन्नुम द्वितीय रही।

You cannot copy content of this page