डेढ साल से नहीं मिल रहा नवलगढ के लोगों को पीने का पानी

Font Size

: गांव की महिलाओं ने सरकार के खिलाफ किया मटका फोड़ प्रदर्शन

: समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे रोड जाम

यूनुस अलवी

मेवात:   पुन्हाना खंड के गांव नवलगढ में पिछले डेढ साल से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। गांव वालों को करीब तीन किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश के गांव गढी से पानी लाना पडता है। सोमवार को गांव की सैंकडों महिलाओं ने सरकार और पब्लिक हेल्थ विभाग के खिलाफ गांव में ही मटका फौड प्रर्दशन किया। इस मौके पर गांव के लोगों ने चेतनावनी देते हुऐ कहा कि अगर जल्द ही उनके गांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनको मजबूर होकर पुन्हाना-होडल रोड पर जाम लगाना पडेगा।
 
   गावं नवलगढ निवासी जानू,दीन मोहम्मद और अखतर ऐडवोकेट ने बताया कि उनके गांव में सरकार ने गांव मढियाकी के बूस्टिंग स्टेशन से पीने के पानी की पाईप लाईन करीब आठ साल पहले जोडी थी। करीब एक साल तक लोगों को पीने का पानी मिला लेकिन उसके बाद लोगों ने अवैध कनेक्शन कर लिऐ जिसकी वजह से उनके गांव में पीने का पानी आना बंद हो गया। लोगों की शिकायत और प्रदर्शन के चलते विभाग ने अवैध कनैक्शनों को हटवा दिया था, जिसकी वजह से उनकीे फिर से पानी मिलना शुरू हो गया था।
 
    अखतर  हुसैन  झारोकडी, मोहम्मद इरशाद वकील, रजाक, इददर, तयब, हस्सन फारुख रुस्तम  आदि ने बताया कि मढियाकी से बिछौर के लिए बिछाई गई पाईप लाईन से इलयास भटटा के नजदीक से उनके गांव को जोडा गया है। उन्होने बताया कि जब तक इलयास भटटा के नजीदक लाईन में वाल नहीं लगाई जाती तब-तक उनको पानी मिलना मुश्किल है। उन्होने बताया कि उनके गांव में पीने का पानी ना होने की वजह से गांव की महिलाऐं उत्तर प्रदेश के गांव गढी के पास एक प्याऊ है। यह प्याऊ होडल-सौंध को जाने वाली वाटर सप्लाई पर लगाई हुई है। यह गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर है। मजबूर होकर गांव कि महिलाओं को पिछले डेढ साल से पीने का पानी लाना पड रहा है।
 
   गांव के लोगों ने बताया कि पेयजल की भारी समस्या से झूझ रहे गांव में पशुओ के लिये भी पीने का पानी नहीं है। इस बारे में कई बार अधिकारियों को मोखिक व लिखित  शिकायत दी जा  चुकी  है परंतु कोई सुनवाई नहीं करता है। मजबूर होकर आज गांव की महिलाओं ने चेतावनी के तौर पर गांव में ही मटका फौड प्रदर्शन किया है। अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनको मजबूर होकर पुन्हाना-होडल रोड पर जाम लगाने को मजबूर होगें।
डेढ साल से नहीं मिल रहा नवलगढ के लोगों को पीने का पानी 2

You cannot copy content of this page