गुरुग्राम में फिरौती माँगने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार, फिरौती में ली गई ऑडी कार भी बरामद

Font Size

चंडीगढ़, 21 अगस्त :  हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में फिरौती माँगने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फिरौती में ली गई ऑडी कार भी आरोपी के गाँव से बरामद किया है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को इस सम्बन्ध में अंकित अभियोग की जाँच सौंपी गई थी, यह अभियोग मनीष भारद्वाज द्वारा जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के सम्बन्ध में अंकित कराया गया था।
इस अभियोग की जाँच में पुलिस ने पाया कि अभियोग में मुदई मनीष भारद्वाज थाना सिविल लाईन्स में अंकित अभियोग के अधीन भौन्डसी जेल में बन्द था। इसी दौरान भौन्डसी जेल में ही बिन्दर गुर्जर निवासी गुरुग्राम, विजय भारद्वाज निवासी सैक्टर-14 और मंजीत महाल निवासी मित्राऊ, दिल्ली भी बन्द थे। बिन्दर गुर्जर, विजय भारद्वाज व मंजीत महाल द्वारा मनीष भारद्वाज को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की माँग की गई थी, जिस पर मनीष भारद्वाज ने जेल में रहते हुए ही 50 लाख रुपए के बदले अपनी आडी क्यू-3 कार मंजीत महाल के गाँव मित्राऊ में गाङी बेचने के शपथ-पत्र सहित भिजवा दी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मनीष भारद्वाज द्वारा कराए गए अंकित अभियोग में कार्यवाही करते हुए गत 9 अगस्त, 2017 को मंजीत महाल को माननीय अदालत से 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेकर उसके गाँव से फिरौती में दी गई कार आडी क्यू-3 कार बरामद की गई है। विजय भारद्वाज इसी मामले में गत 09 अगस्त, 2017 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

You cannot copy content of this page