ख्याली ने हास्य के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश

Font Size

: कार्यक्रम में लोक नृत्य, कृष्णा नृत्य में फूलों की होली भी खेली गई

यूनुस अलवी

 
मेवात, 19 अगस्त : स्वर्ण जयंती आयोजन समिति तथा कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आज शनिवार लघु सचिवालय के सभागार में लॉफ्टर चैलेंज फेम कामेडियन ख्याली ने लोगो का जम कर मनोरंजन किया। ख्याली ने हास्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने सीमाओं पर रक्षा करने वाले सैनिकों के सम्मान में प्रस्तुति दी। साथ ही शहीद हसन खां मेवाती को प्रणाम करते हुए कहा कि मेवात की धरती वीर शहीदों की धरती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर व आंगन में पेड लगाने चाहिए। कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत प्रशिक्षु आई ए एस राहुल नरवाल द्वारा उपायुक्त को तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी देवेंदर शर्मा द्वारा भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार आर्य व हज कमेटी के चैयरमेन ओरंगजेब को बुके भेंट कर की गई । उधर उपायुक्त मनीराम शर्मा ने इस कार्यक्रम के बाद ख्याली एंड ग्रुप के कलाकारों को उनकी कला के लिए नूंह प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया। 
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा ने तकनीकी क्रांति आने पर पहला ट्रैक्टर, पहली कार, पहली बाइक दी। हरित क्रांति आने पर सर्वाधिक गेहूं और सबसे अच्छा बासमती उगाने का करिश्मा किया। गाय की सबसे अच्छी नस्ल शाहीवाल भी हरियाणा ने इजात की। उन्होंने व्यंग्य किया कि पिछली बार हरियाणा के पहलवान सोने के चौदह मेडल जीतकर लाए, वह शायद लड़कर लाए। 
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा का आदमी लड़ाकू नहीं, खुद्दार है और उसकी बोल भाषा में हॉस्य बसा हुआ है। मेरी मातृभाषा हरियाणवी है और इसका मुझे फक्र है। उन्होंने नूंह प्रशासन, पुलिस विभाग तथा आम लोगों को इस शौ के साथ जोड़कर स्वस्थ हॉस्य का जो माहौल प्रदान किया, वह सब लोगों के लिए अदभुत अनुभव रहा। ख्याली ने कहा कि उन्होंने अपना पहला शो 24 फरवरी 2006 को करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे किसी धर्म को नहीं मानता। उनके अनुसार मानवता सबसे बड़ा धर्म है।
 
कार्यक्रम के दौरान आज प्रसिद्ध हास्य कलाकार ख्याली ने बताया कि किस प्रकार 50 साल में हरियाणा ने विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित कर देश में अग्रणी प्रदेशों में स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि ये हास्य कार्यक्रम 21 जुलाई को पंचकुला से शुरू किए गए हैं और आज नूंह जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोक नृत्य, कृष्णा नृत्य में फूलों की होली भी खेली गई। हरियाणा की संस्कृति को दर्शाने के लिए हरियाणा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर ख्याली को नूंह के एसडीएम डा. मनोज कुमार व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल द्वारा गुलदस्ता भेंट सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि अगर हम बिजली का बल्ब बंद कर देते हैं तो किसी जरूरतमंद को आप्रेशन थियेटर में बिजली चले जाने की वजह से जान नहीं गंवानी पड़ेगी। उन्होंने लोगों को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाने की बात कही।
 
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध हास्य कलाकार ख्याली लॉफ्टर चैलेंज के विजेता रहे हैं और इन्होंने लगभग 12 फिल्मों में कार्य किया है। ख्याली अपने कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते रहते हैं। कार्यक्रम में उपस्थिति सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर उपायुक्त मनीराम शर्मा, एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, डीएसपी नूंह विरेद्र सिंह,भापजा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल, हज कमेटी के चैयरमैन औरंजगजेब, भापजा युवा जिला अध्यक्ष बीरपाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। 

You cannot copy content of this page