देश में स्वच्छ भारत मिशन सर्वे में हरियाणा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी

Font Size

पांच ग्रामीण ओडीएफ घोषित राज्यों में हरियाणा प्रथम रहा 

कवरेज में 99 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत सफल होने का दावा 

हिमाचल प्रदेश को दूसरा स्थान मिला जबकि केरल तीसरे नंबर पर रहा 

चण्डीगढ, 8 अगस्त :  केन्द्रीय ग्रामीण विकास एंव पंचायत, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने आज स्वच्छ भारत मिशन की एक सर्वे रिपोर्ट जारी की जिसमें पूरे देश के अंदर हरियाणा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। देश के पांच ग्रामीण ओडीएफ घोषित राज्यों में हरियाणा ने कवरेज में 99 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। 

इस संबंध में जानकारी देेते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने कवरेज में 90 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि केरल ने कवरेज में 99 प्रतिशत और प्रयोग में 99 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि सिक्किम ने कवरेज में 97 प्रतिशत और प्रयोग में 99 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान हासिल किया है और उत्तराखंड ने कवरेज में 93 प्रतिशत और प्रयोग में 99 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि अंडमान और निकोबार ने कवरेज में 58 प्रतिशत और प्रयोग में 97 प्रतिशत, आंध्र प्रदेष ने कवरेज में 57 प्रतिशत और प्रयोग में 93 प्रतिशत, अरूणाचल प्रदेष ने कवरेज में 72 प्रतिशत और प्रयोग में 98 प्रतिशत, असम ने कवरेज में 67 प्रतिशत और प्रयोग में 92 प्रतिशत, बिहार ने कवरेज में 30 प्रतिशत और प्रयोग में 87 प्रतिशत, छतीसगढ़ ने कवरेज में 87 प्रतिशत और प्रयोग में 87 प्रतिशत, दादरा एवं नगर हवेली ने कवरेज में 49 प्रतिशत और प्रयोग में 69 प्रतिशत, गोआ ने कवरेज में 82 प्रतिशत और प्रयोग में 96 प्रतिशत, गुजरात ने कवरेज में 85 प्रतिशत और प्रयोग में 91 प्रतिशत, जम्मू एवं कश्मीर ने कवरेज में 41 प्रतिशत और प्रयोग में 94 प्रतिशत, झारंखंड ने कवरेज में 37 प्रतिशत और प्रयोग में 65 प्रतिशत किया है। 

उन्होंने बताया कि कर्नाटक ने कवरेज में 73 प्रतिशत और प्रयोग में 95 प्रतिशत, मध्य प्रदेष ने कवरेज में 69 प्रतिशत और प्रयोग में 87 प्रतिशत, महाराष्ट्र ने कवरेज में 75 प्रतिशत और प्रयोग में 96 प्रतिशत, मणिपुर ने कवरेज में 96 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत, मेधालय ने कवरेज में 86 प्रतिशत और प्रयोग में 98 प्रतिशत, मिजोरम ने कवरेज में 74 प्रतिशत और प्रयोग में 90 प्रतिशत, नागालेंउ ने कवरेज में 95 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत, उडीसा ने कवरेज में 40 प्रतिशत और प्रयोग में 80 प्रतिशत, पांडूचेरी ने कवरेज में 43 प्रतिशत और प्रयोग में 91 प्रतिशत, पंजाब ने कवरेज में 85 प्रतिशत और प्रयोग में 98 प्रतिशत, राजस्थान ने कवरेज में 75 प्रतिशत और प्रयोग में 89 प्रतिशत, तमिलनाडु ने कवरेज में 79 प्रतिशत और प्रयोग में 92 प्रतिशत, तेलांगना में 61 प्रतिशत और प्रयोग में 96 प्रतिशत, त्रिपुरा ने कवरेज में 91 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत, उत्तर प्रदेष ने कवरेज में 37 प्रतिशत और प्रयोग में 87 प्रतिशत किया है। 

उन्होंने बताया कि यह सर्वे भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा पूरे देश में मई और जून, 2017 के दौरान 4626 गांवों के एक लाख चालीस हजार घरों में किया गया। इस सर्वे के अनुसार ग्रामीण भारत में कुल 62.45 प्रतिशत में 91.29 प्रतिशत शौचालयों का प्रयोग किया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवहार में बदलाव आ रहा है। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page