मंडी हाउस दिल्ली से मेवात के नूंह तक निकाली जाएगी बाइक रैली : रमजान चौधरी

Font Size

नूंह मुख्यालय पर मेवाती समाज की बैठक

 

यूनुस अलवी

 
मेवात :   30 जुलाई को मंडी हाउस दिल्ली से नूह अनाज मण्डी तक हो रही बाइक रैली केओ कामयाब करने के लिए मेवाती युवाओ ने कमर कस ली है।  स्वराज इंडिया के संस्थापक सदस्य रमजान चोधरी ने बताया कि 30 जुलाई को 10 बजे डॉ राजेन्द्र सच्चर साहब, सांसद अली अनवर अंसारी ,प्रो योगेंद्र यादव साहब,एक्टर एज़ाज़ अहमद आदि गणमन्ये लोग इस बाइक रैली को रवाना करेंगे,लगभग 2 बजे दोपहर यह रैली का काफिला गुड़गांव,सोहना होते हुए नूह अनाज मंडी पहुचेगा।
 
गुड़गांव में मनीष मक्कड़,हरपाल सिंह,मनदीप शेरा एडवोकेट, रवि भटनागर जी,आदि बाइकर्स का स्वागत करेंगे, बादशाहपुर में प्रमोद यादव की टीम ओर सोहना में JC यादव की टीम व वहाब महरौला,अनीस महरौला,हारून एडवोकेट आदि बाइकर्स का स्वागत करेंगे।
 
जबकी सोहना IMT में वाहिद सलाहेड़ी,इमरान चीकू,साकिर,सलाहेड़ी,नसीम रिठठ,शाहिद हुसैन,अल्ताफ dk, अबरार शादीपुर,हसीन नमक, तौफीक अहमद,ताहिर हुसैन,मुबस्सीर,आरिफ आदि बहुत सारे युवाओ की कयादत में 100 मोटरबाइक के साथ जुड़कर ये काफिला नूह की तरफ बढेगा,नूह अनाज मंडी में पहुचकर एक जनसभा का आयोजन रखा गया है जिसमे प्रबुद्ध लोग नफरत के खिलाफ इस माहौल के विषय पर अपने विचार रखेंगे, जिनमे प्रमुखता से मशहूर एक्टर एज़ाज़ अहमद के अलावा भी बहुत सारे गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे, जिनके नामो का खुलासा एक दो दिन में हो जायेगा, दिल्ली में रैली के आयोजन की मुख्य जिम्मेवारी नावेद चौधरी,खालिद सैफी, नदीम खान और बहुत सारे युवाओ ने ली हुई है, उम्मीद है ये बाइक रैली नफरतो को खिलाफ मील का पत्थर साबित होगी।

You cannot copy content of this page