लघु सचिवालय नूंह के सभागार में पुलिस पंचायत सम्मेलन का आयोजन
यूनुस अलवी
नूंह, 27 जुलाई: पुलिस महानिरिक्षक हरपीद सिंह दून की अध्यक्षता में पुलिस पंचायत सम्मेलन का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया गया जिसमें उपायुक्त मनीराम शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन तथा जनप्रतिनिधी मुख्य रुप से उपस्थित रहें।
श्री दून ने कहा कि नूंह में इस प्रकार का पहला सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक अधिकारियों और जनता के साथ अच्छा तालमेल बनाना है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को विशेषकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे आपस में तो अचछा तालमेल रखे ही बल्कि जनता के प्रतिनिधियों व आमजन से भी तालमेल बेहतर बनाए ताकि आमजन में पुलिस व प्रशासन कें प्रति विश्वास और गहरा हो।
उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की नीव शिक्षित युवा ही होते है और जब युवा ही नशे की जकड़ में होगे तो वह समाज किसी भी प्रकार की उन्नति नही कर सकता। उन्होंने सम्मेलन में सभी सरपंचो-पंचों, जिला परिषद, नगरपालिका के सदस्यों का आह्वान किया कि युवाओ को नशे से बचाए,नशा कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन को शिकायत दे, जिसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी तथा नशा कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करके उन्हें सलाखों के पिछे डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह अधिकारी ही क्यो ना हो या कितने भी रसूख वाला व्यक्ति हो उसे छोड़ा नही जाएगा। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए का कि एक समय था जब पंजाब हरियाणा से हर चीज में आगे था परन्तु नशे के कारण आज पंजाब काफी पिछड़ गया है और हरियाणा के युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपना अच्छा प्रर्दशन कर रहें है, इस क्षेत्र में भी नशे का चलन अधिक है। जिसे समाप्त कर युवाओ का भविष्य सुधारना होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ट्रैफिक नियमो का पालान अवश्य करे व युवाओं को भी ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाएं।
श्री दून ने जिलावासियों को लिंगानुपात में सुधार पर बधाई दी तथा प्रशासनिक अधिकारियो की भी पीठ थपथपाई जिनके जागरुकता प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भर्तियां में पूर्ण रुप से पारदर्शिता बरती जा रही है जो कि युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के क्षेत्र से लगभग 650 युवाओं का पुलिस भर्ति में चयन हुआ है, जबकि नूंह क्षेत्र से केवल 45-50 युवाओ का ही चयन हुआ है।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का बेहतर तालमेल है। जिसका आप लोगों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए, उपायुक्त ने युवाओं के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की है जो कि काबिलें तारीफ है वही पुलिस अधीक्षक भी ईमानदार और परिश्रमी है तथा आपके सहयोग और सहायता के लिए हर समय उपलब्ध है।
सम्मेलन की समाप्ती पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने मुख्यतिथि तथा सम्मेलन में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधयों का धन्यवाद किया तथा पुलिस महा निरिक्षक को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिए निर्देशे की पूर्ण रुप से पालाना की जाएगी। सम्मेलन में जिला परिषद के डिप्टी चैयरमैन अयूब खान व नगरपालिका चैयरमैन सीमा सिंघला ने भी सम्बोधित किया और पुलिस महानिरिक्षक श्री दून को अश्वस्त किया कि पुलिस और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के तालमेल को ओर बढाया जाएगा। ताकि क्षेत्र का निर्बाध विकास हो सकें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल, उप-पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह, एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, नगराधीश प्रदीप अहलावत, सहित सरपंच,पंच, व अन्य पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।