’22वें दिल्‍ली इक्‍नॉमिक्‍स सम्‍मेलन 2017’’ का जेटली करेंगे उद्घाटन

Font Size

22 जुलाई 2017 शनिवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सम्‍मेलन का आयोजन 

नई दिल्ली  : केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री अरूण जेटली 22 जुलाई 2017 शनिवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में ‘’22वें दिल्‍ली इक्‍नॉमिक्‍स सम्‍मेलन 2017’’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री  थर्मन शंमुगरतनम ‘’इंडिया डेवल्‍पमेंट स्‍ट्रेटजी और इंटरनेशनल एंगेजमेंट पोस्‍ट – हाईपर ग्‍लोबलाइजेशन पर उद्घाटन भाषण देंगे’’

इस एक दिन के सम्‍मेलन में पहला पूर्ण सत्र ‘फ्यूचर ऑफ कैश‘ पर होगा। इस विषय पर मुख्‍य वक्‍ता श्री केनथ एस रोगोफ, प्रोफेशर, अर्थशास्‍त्र हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय होंगे। जबकि विराल आचार्य, उप गर्वनर भारतीय रिजर्व बैंक सत्र के सभापति होंगे।

दूसरे सत्र में  नंदन नीलेकणि, पूर्व अध्‍यक्ष यूआईडीएआई ‘21 वीं सदी के तेल के रूप में डेटा: भारत का उत्तर’ पर व्‍याख्‍यान देंगे। इस सत्र के सभापति  बिबेक देबरॉय, सदस्‍य, नीति आयोग, भारत सरकार होंगे।

इसके बाद री क्‍लेमिंग क्रेडिबिलिटी और इफेक्टिवनेश : ‘द चैलेंज फॉर द इक्‍नॉमिक्‍स प्रोफेशन’ पर पैनल चर्चा होगी। जिसमें  थर्मन शंमुगरतनम, उप प्रधानमंत्री सिंगापुर,  केनथ एस रोगोफ, प्रोफेशर, अर्थशास्‍त्र हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय, डॉ. मोनटेक सिंह आहलूवालिया, पूर्व उपाध्‍यक्ष, योजना आयोग और  विजय केलकर, पूर्व वित्‍त सचिव, भारत सरकार भाग लेंगे। इस सत्र के सभापति डॉ. अरविन्‍द सुब्रमणयन, मुख्‍य वित्‍त सलाहकार, भारत सरकार होंगे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page