Font Size
व्यवस्था के लिए 21 जुलाई तक 36 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त
राज्य राजमार्ग में शिविरों की सडक़ से दूरी कम से कम 50 मीटर रखने के आदेश
गुरुग्राम, 11 जुलाई। राजस्थान, हरियाणा तथा अन्य राज्यों से कावड़ लेकर आने वाले कांवडिय़ों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधीश विनय प्रताप सिंह द्वारा दंड प्रक्रिया अधिनियम की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं कि कावडिय़ों के लिए लगाने जाने वाले शिविरों की दूरी राष्ट्रीय राजमार्ग से कम से कम 100 मीटर की हो। उन्होंने कहा कि राज्य राजमार्ग के मामले में इन शिविरों की सडक़ से दूरी कम से कम 50 मीटर होनी चाहिए। श्री सिंह ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर व्यस्था बनाए रखने के लिए 21 जुलाई तक अलग-2 एरिया में 36 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिन 36 क्षेत्रों में डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए है उनमें डीएलएफ फेज-2 थाना क्षेत्र के लिए जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीएलएफ फेज-1 के लिए हुडा एक्सईएन-1 भूप सिंह, डीएलएफ सैक्टर- 29 के लिए लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन-1 आर के मित्तल शामिल हैं। इसी प्रकार, पंचायती राज के एक्सईएन धर्मबीर यादव को सुशांत लोक थाना क्षेत्र में , हुडा के एलएओ सतीश यादव को सैक्टर-56 थाना क्षेत्र, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन राजेश बंसल को सैक्टर-40 थाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार धर्म प्रकाश को सदर थाना क्षेत्र, हुडा संपदा अधिकारी-1 संजीव सिंगला को उद्योग विहार पुलिस थाना क्षेत्र, गुरुग्राम के हाइड्रोलॉजिस्ट वी एस लांबा को पालम विहार थाना क्षेत्र, सैक्टर-5 थाना क्षेत्र में एचएसएएमबी के एक्सईएन सुरेश लाठर को लगाया गया है।
इसी प्रकार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान को सैक्टर-17/18 थाना क्षेत्र, मंडल रोजगार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मोर को सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र, जिला परिषद् के डिप्टी सीईओ ऋषि दांगी को भौंडसी थाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार आयुब खान को बादशाहपुर थाना क्षेत्र, इंडस्ट्री, सेफ्टी एंड हैल्थ-1 के सहायक निदेशक डी एस देसवाल को खेडक़ीदौला थाना क्षेत्र, मानेसर की तहसीलदार मीतू धनखड़ को मानेसर थाना क्षेत्र, इंडस्ट्री, सेफ्टी एंड हैल्थ-1 के सहायक निदेशक प्रफुल्ल बेनिवाल को बिलासपुर थाना क्षेत्र, पटौदी के तहसीलदार को प्रदीप देसवाल को पटौदी थाना क्षेत्र, फरूखनगर के तहसीलदार रनविजय सिंह को फरूखनगर थाना क्षेत्र , सिविल डिफेंस के तहसीलदार नरेश कुमार जोवल को डीएलएफ फेज-5 थाना क्षेत्र, माइनिंग ऑफिसर बी डी यादव के मैट्रो थाना क्षेत्र, हिपा की संयुक्त निदेशक एकता चोपड़ा को सैक्टर-51 के महिला थाना क्षेत्र में लगाया गया है।
जिला मत्स्य अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह को शिवाजी नगर थाना क्षेत्र, फोरेस्ट कारपोरेशन के महाप्रबंधक सुभाष यादव को न्यू कॉलोनी, हुडा विभाग के एक्सईएन हुडा-2 जगदीश सरोत को सैक्टर-9, हुडा सब डिवीजन नंबर-6 के एसडीई तिलक राज को सैक्टर-14 थाना क्षेत्र, बागवानी हुडा विभाग के एक्सईएन वी के निराला को बजघेड़ा थाना क्षेत्र, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मानेसर के एक्सईएन को आईएमटी मानेसर, सिंचाई विभाग एसडीओ दिग्विजय को सोहना सिटी, एचएसआईआईडीसी के एजीएम ललित जोरा को सैक्टर-37 थाना क्षेत्र, सिंचाई विभाग के एसडीओ आजाद सिंह को सैक्टर-53 थाना क्षेत्र तथा लोक निर्माण विभाग क एक्सईएन-2 नरेन्द्र सिंह को सैक्टर-50 थाना क्षेत्र में ड्यूटी मैजिस्टै्रट लगाया गया है।