चण्डीगढ़,11 जुलाई : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से राजकीय महाविद्यालयों के 27 एसोसिएट प्रोफेसर्स को एच.ई.एस.-। गु्रप-‘क’(कॉलेज काडर) में प्रधानाचार्य/उप-निदेशक के पद का कार्यभार सौंपा है।
मंजू पाठक, प्राध्यापक हिन्दी, जीसीडब्ल्यू, अम्बाला शहर को राजकीय महाविद्यालय, नारायणगढ़(अम्बाला) में, अपर्णा कौशल, प्राध्यापक अंग्रेजी, जीसी, सैक्टर-11, चण्डीगढ़ को राजकीय महाविद्यालय, सफीदों(जींद) में, कुलदीप सिंह दलाल, प्राध्यापक भूगोल, जीसी बहादुरगढ़ (झज्जर) को राजकीय महाविद्यालय, दुबलधन(झज्जर) में, गज राज, प्राध्यापक भूगोल, जीसीडब्ल्यू, फरीदाबाद को राजकीय महाविद्यालय, कृष्ण नगर,(महेन्द्रगढ़) में, महावीर सिंह, प्राध्यापक भूगोल, जीसी, नारनौल को जीसीडब्ल्यू, बेहल(भिवानी)में, सीमा गोयल, प्राध्यापक अंग्रेजी,सैक्टर-9, गुरुग्राम को राजकीय महाविद्यालय, कोसली(रेवाड़ी) में, सुरेश कुमारी, प्राध्यापक गणित, जीसीडब्ल्यू, भिवानी को राजकीय महाविद्यालय, महम(रोहतक) में, रविन्द्र कुमार हुड्डïा, प्राध्यापक बॉटनी, जीसी जींद को जीसी जींद में ही और वीरेन्द्र सिंह राठी, प्राध्यापक अंग्रेजी, जीसी रोहतक को जीसीडब्ल्यू, नारनौल में प्राधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार, आत्मा राम, प्राध्यापक भूगोल, जीएनसी, सिरसा को राजकीय महाविद्यालय, भट्टïूकलां(फतेहाबाद) में, नरेश कुमार, प्राध्यापक भूगोल, जीसी,नारनौल को जीसीडब्ल्यू, अटेली(महेन्द्रगढ़) में, अमिता सूद, प्राध्यापक गणित, जीसी फरीदाबाद को राजकीय महाविद्यालय,नगीना (मेवात)में, ऊषा शर्मा, प्राध्यापक अंग्रेजी, जीसी सैक्टर-14,गुरुग्राम को राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, भिवानी में, कुलविन्द्र कौर, प्राध्यापक अंग्रेजी, जीसीडब्ल्यू, करनाल को जीसीडब्ल्यू, करनाल में ही, प्रताप सिंह रोहिला, प्राध्यापक भौतिक विज्ञान, जीसी हिसार को राजकीय महाविद्यालय, बरवाला(हिसार) में, साधना रानी, प्राध्यापक अंग्रेजी, डीजीसी,गुरुग्राम को जीसीडब्ल्यू, पाली(रेवाड़ी)में, नीलू कपूर, प्राध्यापक अंग्रेजी, जीसीडब्ल्यू, नारनौल को राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, नारनौल में और मंजू बाला, प्राध्यापक भूगोल, जीसी सैक्टर-9 गुरुग्राम को जीसीडब्ल्यू,गुरावड़ा(रेवाड़ी) में प्राधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त, रवि प्रकाश सिंगल, प्राध्यापक कॉमर्स, जीसी, सैक्टर-1,पंचकूला को राजकीय महाविद्यालय, छछरौली(यमुनानगर) में, सतवीर सिंह, प्राध्यापक मनोविज्ञान, जीसी भिवानी को जीसीडब्ल्यू,बाडढ़ा (भिवानी) में, पूनम यादव, प्राध्यापक बॉटनी, जीसीडब्ल्यू,सैक्टर-14 गुरुग्राम को जीसीडब्ल्यू, महेन्द्रगढ़ में, आशुतोष शर्मा, प्राध्यापक गणित, जीसीडब्ल्यू, सैक्टर-14,पंचकूला को राजकीय महाविद्यालय,घरौंडा (करनाल) में, अनिता रानी, प्राध्यापक मनोविज्ञान, जीसी फरीदाबाद को राजकीय महाविद्यालय,जस्सौड़ खेड़ी (झज्जर) में, सुदर्शन कुमार, प्राध्यापक कॉमर्स, जीसी, भिवानी को राजकीय महाविद्यालय, बाहू (झज्जर) में, सोनल गुप्ता, प्राध्यापक मनोविज्ञान, जीसीडब्ल्यू, फरीदाबाद को राजकीय महाविद्यालय, मातनहेल(झज्जर) में, वेद वंती, प्राध्यापक अंगे्रजी, जीसी,सैक्टर-14, गुरुग्राम को राजकीय महाविद्यालय, नागल चौधरी (महेन्द्रगढ़)में और सुनीला हुड्डïा, प्राध्यापक अंगे्रजी, जीसीडब्ल्यू, रोहतक को राजकीय महाविद्यालय, नरवाना (जींद) में प्राधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया है।