पौने दो लाख रुपये की अल्प्राजोलम टेबलेट, 44 कौडीन फॉस्फेट सीरप बरामद
चंडीगढ़, 11 जुलाई : हरियाणा खाद्य एवं औषध प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष सर्च अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न भागों में चल रही 6 दुकानों को अनियमितताओं के कारण सील कर दिया है। इसके साथ ही लगभग पौने दो लाख रुपये कीमत की करीब साढे छ: हजार अल्प्राजोलम टेबलेट, 44 कौडीन फॉस्फेट सीरप व अन्य दवाइयां बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य औषध नियंत्रक श्री नरेन्द्र आहुजा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गैर कानूनी तौर चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर, बिना चिकित्सक की पर्ची से बेची जा रही दवाओं, फॉमासिस्ट की अनुपस्थिति में दुकान चलाना, एमटीपी किट तथा अन्य नियमों के पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान विभिन्न डेयरियों से दूध, दही तथा घी के नमूने भी एकत्र किये हैं।
उन्होंने बताया कि अल्प्राजोलम टेबलेट व कौडीन फॉस्फेट सीरप का प्रयोग नशे के लिए किया जाता है, जिनको बिना चिकित्सक की पर्ची के बेचा नही जा सकता है। इन दवाइयों के गैर कानूनी तौर पर ले जा रहे मोहमद रिजवान तथा पंकज नागपाल को कुरूक्षेत्र से गिरफ्तार किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। औषध प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कुरूक्षेत्र में लगाये गये नाके के दौरान इन्हें पकड़ा गया है।
राज्य औषध नियंत्रक ने बताया कि चिकित्सक की सलाह के बिना बेच रहे दवाइयों तथा फॉर्मासिस्ट की अनुपस्थिति के कारण जीन्द, नारनौल, यमुनानगर तथा फतेहाबाद जिलों के 6 मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा, फतेहाबाद जिला की विभिन्न डेयरियों से दूध, दही तथा घी के नमूने एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेज दिये हैं।