उप-राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर विपक्ष की बैठक 11को

Font Size

नई दिल्ली,08 जुलाई । उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव के मद्देनजर  रणनीति तैयार करने के लिए जदयू सहित 18 विपक्षी दल 11 जुलाई को बैठक कर सकते हैं।  राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष में उभरे मतभेद को दूर करने के लिए गैर-राजग पार्टियों ने पांच अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए पहले ही बैठक करने का फैसला कर लिया है। राष्ट्रपति चुनाव में जदयू की ओर से राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन किए जाने के फैसले से विपक्षी एकता में सेंध लग गई थी।

संसद पुस्तकालय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता शिरकत करेंगे। विपक्षी पार्टियां 17 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में सदन प्रबंधन पर भी चर्चा करेंगी। उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चार जुलाई को शुरू हुई और इसकी आखिरी तारीख 18 जुलाई है। सूत्रों ने बताया कि हर पार्टी से कहा गया है कि वे बैठक में अपने सुझाव दें और विपक्ष इस पर अंतिम निर्णय कर सकता है।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘अब तक कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी ने कोई नाम नहीं दिया है।’ उन्होंने कहा कि नामों पर चर्चा हो सकती है और संभवत: किसी नाम पर मंजूरी भी दी जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और जदयू के अलावा राजद, तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां, झारखंड मुक्ति मोर्चा, द्रमुक, एनसीपी, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, सपा, बसपा, रालोद और जद-एस इस बैठक में हिस्सा ले सकती है। उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है। वह लगातार दो बार इस पद को संभाल चुके हैं।

You cannot copy content of this page