Font Size
सड़क पर उतरेंगे कांग्रेस के कई दिग्गज
व्यापारियों व किसानों के साथ बैठक करेंगे प्रदेश अध्यक्ष व सीएलपी लीडर
शहर में निकालेंगे रैली, पुलिस कमिश्नर को सौंपेंगे ज्ञापन
गुडग़ांव 8 जुलाई : कांग्रेस पार्टी के गुडग़ांव जिला प्रभारी बलजीत कौशिक ने शनिवार को कमान सराय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली, जिस बैठक में चारों विधानसभाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बलजीत कौशिक ने बताया कि भाजपा सरकार में व्यापारी, किसान, मजदूर त्राहि-त्राहि की स्थिति में आ गया है। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। शहर में चोरी, लूट, डकैती, महिलाओं के साथ रेप व छेड़छाड़ के की वारदातों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही हैं, जिसको लेकर आलाकमान ने फैसला लिया है कि आगामी 11 जुलाई को अग्रवाल धर्मशाला में जिले के किसान, मजदूर, व्यापारी व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी। जिस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर व सीएलपी लीडर किरण चौधरी समेत प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा, उसके बाद मार्च करते हुए पुलिस कमिश्नर गुडग़ांव को ज्ञापन सौंप महिलाओं की सुरक्षा व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जिला प्रभारी बलजीत कौशिक के साथ इंदर सिंह सैनी, वरिष्ठ नेता गजे सिंह कबलाना, अशोक टांक, मुकेश डागर, नवीन शर्मा, सुजीत भारद्वाज, सुदर्शन पाल, शांति देवी, पुष्पा अग्रवाल समेत चारों विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।