नरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा बने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव

Font Size

नई दिल्ली :  आईएएस  अजय मित्‍तल का तबादला होने पर बिहार कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी नरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा ने आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला लिया। इससे पहले श्री सिन्‍हा संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार में सचिव थे।
35 वर्ष से अधिक कार्यकाल के दौरान श्री सिन्‍हा ने राज्‍य और केंद्र सरकार में जमीनी स्‍तर से लेकर उच्‍च स्‍तर तक कई पदों पर कार्य किया है। संस्‍कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्य करने से पहले श्री सिन्‍हा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार में प्रमुख सचिव थे। वह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्‍च शिक्षा विभाग में अपर सचिव के पद पर भी रहे थे।

श्री सिन्‍हा ने आईआईएससी बेंगलुरु से एमई (इलेक्‍ट्रिकल डिग्री) हासिल की है। उन्होंने सदर्न क्रोस यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया से एमबीए किया है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page