सीएम मनोहर लाल ‘हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017’ में शामिल होंगे

Font Size

6 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

गुरूग्राम, 28 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल 29 जून , वीरवार को प्रात: 8:30 बजे आरडी सिटी  सैक्टर-52 में आयोजित ‘हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017’ कार्यक्रम में शामिल होंगे .  इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम में लगभग 14 करोड़ 92 लाख 72 हज़ार रूपये की लागत से तैयार होने वाली 6 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसके  बाद वे सैक्टर-53 में सरस्वती कुंज तालाब के निकट पौधारोपण करेंगे। 
 
इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा सैक्टर-52 में आयोजित ‘हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017’ कार्यक्रम में रिमोट से बटन दबाकर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 4 बूस्टिंग स्टेशनों , एक सामुदायिक केन्द्र तथा एक फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया जाएगा। तूड़ा मंडी में बनाए जाने वाला बूस्टिंग स्टेशन 4 करोड़ 74 लाख रूपये, गऊशाला मैदान महावीर चौंक पर बनाए जाने वाला बूस्टिंग स्टेशन 2 करोड़ 58 लाख रूपये, सैक्टर-7 एक्सटेंशन के सामुदायिक केन्द्र में बनाए जाने वाला बूस्टिंग स्टेशन 3 करोड़ 32 लाख रूपये तथा गांव वजीराबाद में बनाए जाने वाला बूस्टिंग स्टेशन लगभग 79 लाख रूपये की लागत से बनाया जाएगा। 
इसके अलावा, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा सैक्टर-52ए  वजीराबाद में सामुदायिक केन्द्र का भी शिलान्यास किया जाएगा जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ रूपये है। मुख्यमंत्री सैक्टर-52 में लगभग 2.5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले फुटओवर ब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे जिसकी वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस फुटओवरब्रिज का निर्माण हुडा विभाग द्वारा करवाया जाएगा जबकि अन्य सभी परियोजनाएं नगर निगम गुरुग्राम की हैं। 
 
इसके बाद मुख्यमंत्री सैक्टर-53 में जल-वायु संरक्षण समिति(रकिा ) द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जाएंगे और पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में ‘हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017’ के तहत जिला में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page