Font Size
गुरुग्राम, 19 जून। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों से वर्ष 2017-18 से संबंधित भीम पुरस्कार व नकद पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है जिसकी अंतिम तिथि 20 जून हैं। उन्होंने गुरुग्राम के सभी खिलाडिय़ों से अपील की है कि वे भीम पुरस्कार एवं नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र अपनी पूर्ण उपलब्धियों व दस्तावेज़ों सहित भरकर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, नेहरू स्टेडियम गुरुग्राम में 20 जून तक जमा करवाएं व खेल विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाएं।