Font Size
केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत होंगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
गुरुग्राम 19 जून : हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् तथा वाईएमसीए विश्वविद्यालय के सहयोग से 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), सैक्टर-18, गुरूग्राम के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में केन्द्रीय शहरी विकास, योजना, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति श्री राज नेहरू कुमार ने बताया कि जिला गुरुग्राम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गतिविधियों के लिए केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने विश्वविद्यालय का चयन किया है। इस समारोह में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू कुमार, हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा योगाभ्यास करेंगे। योग सत्र का आयोजन आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार किया जायेगा। कुलपति ने बताया कि समारोह को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। योग दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरूग्राम में निरंतर योग शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। समारोह को सफल बनाने के लिए गुडग़ांव एवं आसपास के सामाजिक संगठनों तथा शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया गया है।
कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा लगाये जा रहे योग शिविरों में प्रतिभागियों को योगासनों का अभ्यास करवाया जा रहा है ताकि योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके।