कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना

Font Size

कहा राजनीति में बने रहने के लिए ही करते हैं कथित किसान राजनीति

सरकार का डर दिखाकर किसानों की जमीन छीनने का आरोप लगाया 

 
चंडीगढ़, 17 जून :  हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा राजनीति में सिर्फ खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। हरियाणा ने दस साल उनका कुशासन देखा है जिसमें हजारों किसानों को अपनी जमीनों से हाथ धोना पड़ा था। जो नेता मुख्यमंत्री होते हुए किसान की जमीन उसकी मर्जी के बिना सरकार का डर दिखाकर छीनने का काम करता रहा हो, उसे किसान ही नहीं बल्कि हरियाणा की जनता कभी माफ नहीं करेगी।  
वित्त मंत्री ने कहा कि हुड्डा को किसानों के नाम पर राजनीति करने कि बजाय उन कामों के लिए माफी मांगनी चाहिए जो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किए थे और जिनकी वजह से जमीन के मालिक किसान सडक़ पर आ गए थे। हुड्डा ने किस प्रकार से किसान की जमीन बिल्डरों, उद्योगपतियों और गांधी परिवार को बांटी थी, यह कोई भूला नहीं है। उनके इन गुनाहों की सजा के तौर पर ही प्रदेश की ढ़ाई करोड जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया था।
 
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब स्वामीनाथन की रिपोर्ट पर आंदोलन करने वाले भूपेंद्र हुड्डा को जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने इस रिपोर्ट के संबंध में क्या किया था? हुड्डा भूल गए कि उनके समय में सरकार का डर दिखाकर किसान की जमीन को छीनकर बिल्डरों को दिया जाता था। उनके समय में फसलें खराब होने पर दो-दो और तीन-तीन रुपये के मुआवजे के चैक किसानों को देकर उनके जख्मों पर नमक छिडका जाता था।
 
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार स्वामीनाथन रिपोर्ट पर कार्रवाई कर रही है और इसी वजह से खुद स्वामीनाथन ने सरकार की तारिफ की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ढ़ाई साल में किसी भी किसान की एक ईंच जमीन भी उसकी मर्जी के बिना अधिग्रहित नहीं की है। फसल खराबी का मुआवजा भी हरियाणा के इतिहास का सर्वाधिक है। जहां कांग्रेस सरकार में हर साल औसतन 90 करोड़ रूपए मुआवजा किसानों को दिया गया वहीं वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सालाना 1100 करोड़ की औसत से किसानों को मुआवजा दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान हुड्डा के घडियाली आंसुओं के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। सभी जानते हैं कि हु्ड्डा सिर्फ खुद की राजनीति चमकाने के लिए यह नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में चल रही वर्चस्व की जंग भी इसकी वजह है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को यह झूठ और धोखे की राजनीति छोडक़र हरियाणा सरकार द्वारा किसान हित में किए गए निर्णयों की सराहना करनी चाहिए। 

You cannot copy content of this page