ग्रामीण रोजगार में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हरियाणा को पुरस्कार

Font Size
चंडीगढ़, 17 जून :  केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 19 जून, 2017 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में हरियाणा सरकार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अवार्ड प्रदान करने का निर्णय लिया है। 
 
हरियाणा सरकार की ओर से यह पुरस्कार विकास एवं पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुश्री नवराज संधू प्राप्त करेंगी। 
हरियाणा सरकार को आधार से जोडऩे और रूपांतरण के प्रदर्शन की श्रेणी के तहत यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के तहत प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एमआईएस) में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सक्रिय श्रमिकों को आधार से जोडऩे का कार्य पूरा किया है। इसके परिणामस्वरूप श्रमिकों के वेतन की अदायगी आधार आधारित अदायगी में परिवर्तित कर दी गई है, जो सीधे उनके खातों में जमा होती है। 
 
इस श्रेणी के तहत पंजीकरण, जियो-टैगिंग और पीएमएवाई-जी में स्वीकृति के कार्य में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए हरियाणा सरकार को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे घरों की पहचान करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। योजना के तहत इन घरों को नये घर के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध एमआईएस आवास सॉफ्ट में प्रदेश ने ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण, जियो-टैगिंग और स्वीकृति प्रदान करने में उपलब्धि हासिल की है। 

You cannot copy content of this page