हरियाणा के 14 विश्वविद्यालयों के नान-टीचिंग स्टाफ की बल्ले बल्ले !

Font Size

सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर 

पहली जनवरी, 2016 से होगा लागू 

20000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे

चंडीगढ़, 17 जून :  हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 14 विश्वविद्यालयों के नान-टीचिंग स्टाफ के वेतनमान को पहली जनवरी, 2016 से सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित करने को स्वीकृति प्रदान की है। इस फैसले से इन विश्वविद्यालयों के लगभग 20000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। 
 
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई, 2017 का वेतन संशोधित वेतनमान के अनुसार दिया जाएगा। 18 महीनों के बकाया राशि की भी अदायगी की जाएगी। 
 
इसके अंतगर्त कवर किये जाने वाले विश्वविद्यालयों में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी, इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र, वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (एफडी-1) शाखा, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार, गुरु  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार, राज्य परफोर्मिंग एंड विजयुअल आर्ट विश्वविद्यालय, रोहतक, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक तथा दीनबन्धु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल शामिल हैं।

You cannot copy content of this page