मेवात मेड़िकल कालेज की कई समस्याओं का समाधान कराने पहुंचे ए सी एस

Font Size

कोई डाक्टर मेवात मेडिकल कॉलेज आना नहीं चाहता : धनपत सिंह 

प्रमिला की मौत के लिए स्टाफ जिम्मेदार

107 नर्सों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया

यूनुस अलवी

नूंह। मेवात मेड़िकल कालेज की कई समस्याओं का समाधान कराने तथा सीएम घोषणाओं की समीक्षा करने मंगलवार को हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च धनपत सिंह ने जिले का दौरा किया। जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन, मेड़िकल कालेज प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर कई समास्याओं का समाधान कराया। उनके साथ उपायुक्त मनीराम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल, मेड़िकल कालेज के निदेशक डा. संसार शर्मा, एसडीएम नूंह मनोज, कुमार, सीटीएम प्रदीप अहलावत, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता विजयपाल यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता फैजल इब्राहिम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। 
  अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेड़िकल कालेज की एयर कंड़ीशन की वार्षिक सर्विस, एएमसी आदि की वोल्टास कंपनी के साथ कांटे्रक्ट अटका हुआ था। जिसे निपटाया गया ताकि एसी की सुविधा निर्बाध रुप से चलती रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेड़िकल कालेज में डेंटल कालेज बनाने की घोषणा की थी, जिसकी जगह चिन्हित करने के लिए पिछली बार दौरा किया गया था। कुछ विषय उसमें रह गए थे, उनकी समीक्षा की गई है और बहुत जल्द डेंटल कालेज का काम शुरू हो जाएगा। मेड़िकल कालेज में एक आडीटोरियम बनाया जाना है, जिसकी प्रगति की समीक्षा की गई।
   

मेड़िकल कालेज की समस्याएं गंभीर: 

 
धनपत सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि यहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों को सरकार वेतन से अतिरिक्त 35 हजार रुपए मेवात भत्ता देती है। बार-बार डाक्टरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाता है, लेकिन फिर भी कोई डाक्टर यहां आना नहीं चाहता। बैकवर्ड एरिया की अपनी समस्याएं होती है। सरकार जबरदस्ती किसी डाक्टर को उठाकर यहां नहीं भेज सकती। ये समस्या इस इलाके की है, जो धीरे-धीरे समाप्त होगी। 107 नर्सों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है तथा अन्य स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है।

    

प्रमिला की मौत के लिए स्टाफ जिम्मेदार: 

 
पिछले दिनों एक स्टाफ नर्स की मौत के बाद मेड़िकल कालेज में हुए बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि मृतक प्रमिला टीबी की मरीज थी तथा उसमें खून की बहुत कमी थी। उसके साथ की स्टाफ नर्सों ने जानबूझकर डिलीवरी की। उन्होंने डाक्टरों को फोन तक नहीं किया था। मृतका के परिवार ने अभी तक सरकार की ओर से मिलने वाली 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का आवेदन तक नहीं किया है। उसके पति को जब एहसास हुआ कि सेना का व्यक्ति होकर यहां पर ऐसी अनुशासनहीनता की जा रही है तो उसने अपने पैर पीछे खींच लिए। इस मामले की जांच रिपोर्ट जैसे ही उनके पास आएगी, दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ कार्यवाई हो गई तो फिर हड़ताल कर बैठेंगे।

31 अगस्त तक स्ट्रीट लाईट शुरू हो जाएंगी: 

 
मेड़िकल कालेज रोड़ पर लगी लाखों रुपए की स्ट्रीट लाईट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक ये लाईटें हर हाल में शुरू कर दी जाएंगी। एसडीएम नूंह मनोज कुमार इस मामले को बिजली विभाग के साथ मिलकर निपटाएंगे।
मेवात मेड़िकल कालेज की कई समस्याओं का समाधान कराने पहुंचे ए सी एस 2

You cannot copy content of this page