चंडीगढ़, 26 मई : हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से गुरुग्राम के उपायुक्त और माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, गुरुग्राम के मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन विकास प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी और गुरुग्राम नगरनिगम का आयुक्त लगाया गया।
बताया जाता है कि यह प्रशासनिक बदलाव तात्कालिक है क्योंकि उक्त दोनों ही पदों पर तैनात अधिकारी वी उमाशंकर व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी पर चले गए हैं. हालाँकि अचानक आई इस खबर से गुरुग्राम नगर निगम में हलचल तेज हो गयी और अधिकारी व कर्मचारी कही सुनी बातों को लेकर एक दूसरे से कानाफूसी करते देखे गए.
लोग चर्चा करने लगे कि एक बार फिर तत्कालीन डी सी टी एल सत्य प्रकास की तरह एक ही अधिकारी के पास जिला प्रशासन और नगर निगम दोनों रहेंगे. देर शाम तक स्थिति स्पष्ट होते ही माहौल में स्थिरता दिखी.