गुडग़ांव, 22 मई (अशोक): हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो चुका है, जिसमें जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 की छात्रा प्रीति बोबुवा ने 481 अंक हासिल कर गुरुग्राम जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शीतल जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रीती के अलावा इस विद्यालय के अन्य छात्रों व छात्राओं का भी अच्छा परिणाम रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। तामश कुमार 471, अभिषेक त्रिपाठी 470, ओमप्रकाश 466, रवि सिंह 462, आदित्य नारायण 453, रुपाली मिश्रा 451, आयुषी 450 व शिवम ने 448 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस सब का श्रेय स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को देेते हुए कहा कि उनके कड़े परिश्रम से ही छात्र अव्वल आए हैं।
10वीं की परीक्षा में जीवन ज्योति की प्रीति ने जिले में किया टॉप
Font Size