जल संसाधन मंत्रालय के सचिव डा. अमरजीत से की मुलाकात
चण्डीगढ़, 20 अप्रैल : हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने आज सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर भारत सरकार में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के सचिव डा. अमरजीत सिंह से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में आयोजित इस मुलाकात में सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण को लेकर सचिव के समक्ष हरियाणा का पक्ष मुख्य सचिव ने रखा।
श्री ढेसी ने मुलाकात के उपरांत संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के सर्वदलीय प्रतिनिधिमण्डल ने 28 नवंबर, 2016 को राष्ट्रपति सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था। उसी ज्ञापन पर आगामी कार्यवाही के तौर पर केंद्रीय जल संसाधन सचिव ने इस विषय पर बैठक रखी थी। उन्होंने बताया कि जल संसाधन मंत्रालय के सचिव को उस ज्ञापन में रखे गए विषय से अवगत कराया गया। केंद्र सरकार सतलुज यमुना लिंक नहर के अधूरे हिस्से का शीघ्र निर्माण कराए।
मुख्य सचिव ने बताया कि एसवाईएल के विषय में दो मुद्दों का प्रमुखता से जिक्र किया गया। जिनमें पहला तो उच्चतम न्यायालय के जनवरी 2002 व जून 2004 में आए निर्णय तथा दूसरा 10 नवंबर, 2016 को प्रेजिडेंशियल रेफरेंस पर निर्णय है। हरियाणा सरकार ने इनके क्रियांवयन के लिए उच्चतम न्यायालय में एक जून, 2016 को एक्जीक्यूशन एप्लीकेशन डाली हुई है। जिस पर 10 और 12 अप्रैल को सुनवाई हो चुकी है और आगामी 27 अप्रैल को भी सुनवाई होनी है। उन्होंने बताया कि एसवाईएल के अधूरे हिस्से के निर्माण शीघ्रता से कराया जाए और उच्चतम न्यायालय का अंतिम निर्णय को लागू कराया जाए।
इस मुलाकात के दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी तथा इंजीनियर इन चीफ श्री बीरेंद्र सिंह भी साथ रहे।