Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: प्रदेश की भाजपा सरकार मेवात सहित प्रदेश के गरीब मजदूर लोगों पर अत्याचार कर रही है। मेवात के डम्पर व टै्रक्टर मालिकों के वाहनों पर अवरलोड़िग के नाम पर चालान कर उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है। जिससे गरीब लोगों कि मजदूरी पर असर पड रहा है। उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व वरिष्ट नेता मामन खान इंजीनियर ने वयाक्त किये। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को उन्होने कई गावों का दौरा किया है जहां लोगों ने बताया कि उनके गावो में बिजली-पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा उनके डम्पर, टे्रक्टर आदि वाहनों के बिना किसी कारण चालान काटे जा रहे हैं। उन्होने कहा कि डंफरों को ऑवर लोडिंग के बहाने परेशान किया जा रहा है। जिसकी वजह से मेवात रोड़ी, स्टोन, के्रशर व बिल्ड़िंग मेटरियल महंगा हो गया है। गरीबों को अपने मकान बनाने में परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि मेवात के 80 फीसदी लोग माईनिंग के ड्राईवरी, दुकानदारी आदि कारोबार से जुडे हुऐ हैं। सरकार और प्रशासन कि इस सख्ती के चलते गरीब लोगों को रोजी-रोटी कमाना भी भारी पड रहा है।
मामन खान इंजीनियर ने कहा कि भाजपा सरकार ने मेवात के गरीबों का रोजगार छीनने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी कि मेवात का विकास और गरीब लोगों को रोजगार दे सकती है बाकी सरकारें मे जनता को जुमले दिखाने का काम करती हैं।
फोटो केप्शन। गावं में अपने अभियान के दोरान लोगों से मिलते हुए मामन खान इंजीनियर।