सस्ती गाडी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना: उत्तर प्रदेश निवासी युवक के साथ सस्ती स्फ्टि गाडी दिलाने के नाम धोखाधडी करने मामला प्रकाया में आया है। पीड़ित की शिकायत पर बिछौर थाना पुलिस ने तिरवाडा निवासी 3 युवकों को नामजद कर करीब 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
उत्तर प्रदेश के पैगांव निवासी सूरज पुत्र फूलसिंह थाना शेरगढ़ जिला मथुरा ने बिछौर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले उनको सोशल मीडिया पर शौकीन नाम के युवक ने 2015 माडल स्फ्टि वीडीआई के फोटो डालकर उसे 3 लाख रुपये में देने की बात की। जब मैने उस युवक के फोन नंबर पर संपर्क किया तो उसने गाडी लेने के लिए मुझे पुन्हाना बुलाया। जब मैंने मंगलवार को पुन्हाना आकर शौकीन को फोन किया तो उसने मुझे तिरवाडा गांव के नजदीक नई गांव की नहर पर बुला लिया। जहां पर मौजूद शौकीन पुत्र जमालु सहित उसके साथी अरशद उर्फ बुगगा पुत्र सुले खां, अरशद पुत्र  अब्दूल सहित अन्य युवकों ने मुझे से 1 लाख 45 हजार रूपयों से भरा हुआ बैग छीन सहित मोबाईल छीन लिया और मौके से भाग निकले।
—————————–
पीड़ित की शिकायत पर धोखाधडी सहित अन्य धाराओं के तहत शौकीन पुत्र जमालु सहित उसके साथी अरशद उर्फ बुगगा पुत्र सुले खां, अरशद पुत्र  अब्दूल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किण् जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page