ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही है कार्रवाई

Font Size

: पुलिस ने एक दिन में 3 ओवरलोड वाहनों को किया जब्त

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना: ओवरलोड डंपरों वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जगह-जगह नाके लगाकर ओवरलोड डंपरों सहित ट्रैक्टर-ट्राली पर कार्रवाई की जा रही है। जो भी ओवरलोड डंपर दिखाई दे रहा उसे तुरंत कब्जे में लिया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच हुआ है।
 
पुन्हाना पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के जमालगढ़ रोड से बुधवार को नाके लगाकर भवन सामग्री से भरे हुए एचआर 73- ए- 2736 ट्रक व आर जे 02- 2650 ट्रैक्टर- ट्राली को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पिनगवां थाना पुलिस ने कस्बे से एचआर 74 ए – 2897 ओवर लोड डपंर को जब्त कर कार्रवाई की है।   
 
बता दें कि एसपी कुलदीप सिंह के आदेशानुसार सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि ओवरलोड डंपरों पर शिकंजा कसा जाए। किसी भी सूरत में सड़क पर ओवरलोड डंपर दिखाई न दे। एसपी के आदेश पर पुलिस सख्ती के साथ कार्य करती हुई नजर आ रही है। मुख्य रास्तों पर नाके लगा कर चेङ्क्षकग की जा रही है।  चौकी प्रभारी पिनगवां ने बताया कि एसपी के आदेश पर ओवरलोड डंपरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सख्ती के साथ कार्य किया जा रहा है।
 
——————————
 
सभी को आदेश जारी किए हैं कि सड़क पर कोई ओवरलोड डंपर दिखाई न दे। जहां भी ओवरलोड डंपर दिखाई दे तुरंत कार्रवाई करे। यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। सभी इस ओर ध्यान देते हुए नियमों का पालन करें।
 

You cannot copy content of this page