चण्डीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी (नियमित/मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय परीक्षा मार्च-2017 में कुछ परीक्षा केंद्रों पर रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा 30 मार्च को प्रात: 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी।
यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव श्री अनिल नागर, एच.सी.एस. ने संयुक्त रूप से आज बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि नियमित परीक्षार्थियों के लिए विद्यालय के मुखिया को इस संदर्भ में एस.एम.एस. द्वारा सूचित किया जा रहा है तथा मुक्त विद्यालयी परीक्षार्थियों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जा रही है। पुन: परीक्षा फीस 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी प्रति विषय ली जायेगी। फीस बोर्ड मुख्यालय, भिवानी के कांउटर अथवा ऑनलाईन 28 मार्च, 2017 तक जमा करवानी अनिवार्य है। नियमित परीक्षार्थी स्कूल के माध्यम से फीस जमा करवाएंगे जबकि मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों को फीस स्वयं जमा करवानी होगी।
सैकेण्डरी (नियमित/मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2017 की परीक्षाओं में रद्द हुई परीक्षा की पुन: परीक्षा निम्र सारिणी अनुसार करवायी जाएगी। जिला मेवात में हिन्दू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,नूह-04 (बी-1)में रद्द हुई गणित की परीक्षा चौ. मोहम्मद यासीन खान मैमोरियल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,नूह-02 (बी-2) में करवाई जाएगी। हिन्दू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, नूह-05 (बी-2) में रद्द हुई गणित की परीक्षा चौ. मोहम्मद यासीन खान मैमोरियल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,नूह-01 (बी-1) में करवाई जाएगी। हिन्दू विद्या निकेतन, नूह-17 (बी-2) की गणित एवं गणित(नेत्रहीन) की परीक्षा हिन्दू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,नूह-05 (बी-2) में करवाई जाएगी। राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,तावडू -07 (बी-3) की गणित की परीक्षा हिन्दू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,नूह-04 (बी-1) में करवाई जाएगी।
जिला रोहतक में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, बोहर-03 में रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा वैश्य कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, रोहतक-26 (बी-1) में होगी। जिला महेन्द्रगढ़ में राजकीय उच्च विद्यालय, डिगरौटा (महेंद्रगढ़) में रद्द हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़-03 (बी-1)में और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बसई-2 में रद्द हुई विज्ञान की परीक्षा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ़-04 (बी-2) में करवाई जाएगी।
इसीप्रकार, जिला सोनीपत में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सरगथल-01 (बी-1) की गणित की परीक्षा एस.एम. हिंदू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सोनीपत-29 (बी-1) में करवाई जाएगी। जिला पलवल में सेहरावत पब्लिक उच्च विद्यालय हथीन-09 (बी-1) में रद्द हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा जीवन ज्योति पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, पलवल-25 (बी-1) और सेहरावत पब्लिक उच्च विद्यालय हथीन-13 (बी-2) में रद्द हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा जीवन ज्योति पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, पलवल-27 (बी-2)में करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिला भिवानी में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,चरखी दादरी-02 (बी-1) में रद्द हुई विज्ञान की परीक्षा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,चरखी दादरी -04 (बी-1) और राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,चरखी दादरी-03 (बी-1) में रद्द हुई विज्ञान की परीक्षा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,चरखी दादरी-05 (बी-2) में आयोजित करवाई जाएगी।